Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Top trading ideas : 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई और वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा, मेटल, इंफ्रा, बैंकिंग और फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में पांच दिनों की गिरावट थमती दिखी थी। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 19300-19250 के सपोर्ट ने काफी अहम भूमिका निभाई है

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
मंगलम सीमेंट में 324 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 403 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top trading ideas : 1 सितंबर को बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी आई थी। इस तेजी में निफ्टी 19400 के ऊपर बंद हुआ था। इसके चलते सितंबर सिरीज की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इस तेजी में निफ्टी 19500 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 19650 का स्तर देखने को मिलेगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19300-19250 पर सपोर्ट दिख रहा है। 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई और वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा, मेटल, इंफ्रा, बैंकिंग और फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में पांच दिनों की गिरावट थमती दिखी थी।

    एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 19300-19250 के सपोर्ट ने काफी अहम भूमिका निभाई है। निफ्टी ने पिछले हफ्ते इस सपोर्ट से ऊपर बंद होकर तेजी की नई उम्मीद जगाई। अब अगले कुछ सत्रों में बाजार में तेजी रहनी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो बाजार में और कमजोरी के लिए तैयार रहना होगा। वहीं, अगर निफ्टी 19500–19600 की बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी को निफ्टी में शॉर्ट टर्म में और तेजी आने की उम्मीद है। उनके मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 19600 और 19800 के स्तर के आसपास रजिस्टेंस रहेगा। जबकि इसके लिए 19350 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।


    मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 स्टॉक्स जिनमें अगले तीन-चार हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की टॉप पिक्स

    गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies and Chemicals): Buy | LTP: Rs 732 | गुजरात अल्कलीज में 655 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 880 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries): Buy | LTP: Rs 298 | लक्ष्मी आर्गेनिक में 264 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 370 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    फाइन ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज (Fine Organics Industries): Buy | LTP: Rs 4817 | फाइन ऑर्गेनिक्स में 4530 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 5300 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की टॉप पिक्स

    एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree): Buy | LTP: Rs 5303 | एलटीआई माइंडट्री में 5090 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 5950 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India): Buy | LTP: Rs 10,331 | मारुति सुजुकी में 9900 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 11600 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    RITES: Buy | LTP: Rs 510 | RITES में 490 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 575 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

    बंधन बैंक (Bandhan Bank): Buy | LTP: Rs 235 | बंधन बैंक में 225 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 260 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    कमिन्स इंडिया (Cummins India): Buy | LTP: Rs 1,706 | कमिन्स इंडिया में 1630 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1930 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    ओरिएंट सीमेंट (Orient cement): Buy | LTP: Rs 200 | ओरिएंट सीमेंट में 190 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 232 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    ट्रेड स्पॉटलाइट : एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एमसीएक्स इंडिया और गेल में अब क्या करें?

    बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के मितेश करवा की टॉप पिक्स

    एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) : Buy | LTP: Rs 433 | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 412 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 465 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    मंगलम सीमेंट (Mangalam Cement): Buy | LTP: Rs 355 | मंगलम सीमेंट में 324 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 403 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 04, 2023 11:12 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।