F&O Manual: 11 मई को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है और यह लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। अमेरिका में मंहगाई दर घटने से बाजार में तेजी दिखने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। फिलहाल 1.40 बजे के आसापास निफ्टी करीब 14 रुपये यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,328 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स करीब 72 अंक 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 62,012 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि यूएसफेड की अगली बैठक ने मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीद है। ऐसे में आगे बाजार का सेंटीमेंट सुधरता नजर आ सकता है।
अप्रैल महीने में 2 साल बाद अमेरिका में खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी की नीचे आ गई है। यह 4.9 के स्तर पर रही है। यह खबर बाजार के लिए बड़े बूस्टर डोज का काम कर सकती है। जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस समय 18350-18400 के बड़े रजिस्टेंस जोन पर संघर्ष करता नजर आ रहा है। कुछ ट्रेडर्स उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपना रहे हैं। जिससे निफ्टी को ऊपर बढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े
ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि मंदड़ियों ने 18,400 और उसके बाद 18,350 पर भारी मात्रा में पोजीशन ले रखी है। वहीं बुल्स 18300 और उसके नीचे की स्ट्राइक प्राइस पर निफ्टी के लिए मल्टीपल सपोर्ट बना रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि निफ्टी आज दिनभक एक छोटे दायरे में घूमता नजर आगा। मेहता इक्विटीज प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी के 18,181 के नीचे फिसलने पर तेजड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए।
अदाणी एंटरप्राइज आज F&O का टॉप गेनर
अलग-अलग स्टॉक पर बात करें तो अदाणी एंटरप्राइज आज F&O का टॉप गेनर रहा है। ट्रेडर्स ने भरी मात्रा में लॉन्ग पोजीशन ली है। इसके अलावा गुजरात गैस, रन इंडस्टआ और अदाणी पोर्ट ने भी लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। लॉन्ग बिल्ड-अप तब होता है जब शेयर की कीमत और ओपन इंटरेस्ट एक साथ बढ़ते हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है।
डॉ. रेड्डीज लैब और एलएंड टी की भारी पिटाई
जबकि कल चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाले डॉ. रेड्डीज लैब और एलएंड टी की भारी पिटाई हुई है। इनमें ट्रेडर भारी मात्रा में शॉर्ट बिल्टअप किया है। इसके अलावा हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज, इंद्रप्रस्थ गैस और अरविंद फर्मा ने भी भारी शार्ट बिल्टअप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्डअप एक मंदी का संकेत है। शॉर्ट बिल्ड-अप तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है लेकिन स्टॉक की कीमत में गिरावट आती है। यह शेयरों में गिरावट का संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।