F&O manual:चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 104 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17146.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी फ्यूचर्स 82.35 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17208 के आसपास दिख रहा है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। SPL,टाटा स्टील और नाल्को 2 फीसदी उछले हैं। बैंक, NBFCs,फार्मा और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है।
17150 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स
ऑप्शन को मोर्चे पर नजर डालें तो 17150 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स दिख रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि बुल्स के लिए ये स्तर रिकवरी में अहम भूमिका निभाएगा। 17100 और 17200 की स्ट्राइक प्राइस पर भी पुट राइटर्स दिख रहे हैं।
कॉल ऑप्शन में 17250 पर सबसे ज्यादा राइटर्स
कॉल ऑप्शन में सबसे ज्यादा राइटर्स 17250 की स्ट्राइक प्राइस पर दिख रहे हैं। ये इस बात का संकेत है कि मंदड़िए बाजार की रिकवरी को सीमित करने के लिए सक्रीय हैं।
ट्रेडर्स बाजार में तेजी बने रहने को लेकर आश्वस्त नहीं
एल्गोरिदम-आधारित ट्रेडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले छत्तीसगढ़ के एक ट्रेडर अंकुश बजाज का कहना है कि वे अभी बाजार में तेजी बने रहने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी निवेशकों को सलाह है कि वे निफ्टी में नई खरीद के लिए 17100 की तरफ कोई डिप मिलने का इंतजार करें। इसके लिए 17000 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
बैंक निफ्टी मे मज बूत मोमेंटम का अभाव
निफ्टी बैंक ने भी आज बाजार में इसी तरह का मूव दिखाया है। लेकिन ट्रेडर्स को इस सेक्टोरल इंडेक्स में स्थायी रिकवरी को लेकर संदेह बना हुआ है। निफ्टी बैंक के फ्यूचर्स और ऑप्शंस विशेषज्ञता रखने वाले वाले एक पेशेवर ट्रेडर मनोज मिश्रा का कहना है कि वे निफ्टी बैंक को लेकिर बियरिश हैं। उनका मानना है कि इसमें एक मजबूत मोमेंटम का अभाव है।
मिश्रा का कहना है कि वह अभी भी बैंक निफ्टी में शॉर्ट कर रहे हैं और उनका मानना है कि गुरुवार की वीकली एक्सपायरी में बैंक निफ्टी 40500 के नीचे क्लोज होगा।
आज को कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी के ट्रेंड का ही अनुसरण कर रहें है जिसके चलते कुछ रिकवरी देखने को मिल रही है। एफएंडओ सेगमेंट में यही ट्रेंड दिख रहा है। अधिकांश सेक्टरों में लॉन्ग एडीशन होते नजर आए हैं जो एक बुलिश संकेत है।
जीएमआर इंफ्रा में आज एक और कारोबारी सत्र में नए लॉन्ग जुड़े
जीएमआर इंफ्रा में आज एक और कारोबारी सत्र में नए लॉन्ग पोजीशन जुड़ते दिखे हैं। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और टोरेंट फार्मा में भी लॉन्ग पोजीशन जुड़ी है। लॉन्ग एडिशंस एक तेजी का संकेत है। ये तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम में वृद्धि के साथ कीमत भी बढ़ती है।
इन शेयरों में दिखी शॉर्ट-कवरिंग
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली है। बता दें की शॉर्ट कवरिंग को भी बुलिश संकेत माना जाता है। दूसरी तरफ जिन शेयरों में मंदड़ियों का दबाव देखा गया और जिनमें शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला उनमें एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के नाम शामिल हैं। शॉर्ट बिल्डअप को एक निगेटिव या बियरिश संकेत माना जाता है।