Credit Cards

Trade Spotlight-ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में अब क्या करें

Trade Spotlight: कल के कमजोरी वाले महौल में भी ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ईआईएच 4 फीसदी की बढ़त के साथ 168.4 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक कल के कारोबार में औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इस स्टॉक में आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में भी कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर 371 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight: बाजार पिछले 4 कारोबारी सत्रों में 4 फीसदी टूट चुका है। 14 मार्च को बाजार ने पिछले 5 महीने का नया क्लोजिंग लो हिट किया। लेकिन बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार इस समय काफी ओवर शोल्ड दिख रहा है। ऐसे में इसमें अब एक बाउंस देखने को मिल सकता है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI 32 के लेवल पर आ गया है। डेली चार्ट पर RSI के स्ट्रक्चर से एक बुलिश डाइवर्जेंश दिख रहा है। ये बाजार में एक बाउंस आने की संभावना की ओर इशारा कर रहा है।

    कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 57900 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 100 अंक गिरकर 17043 के स्तर पर बंद हुआ था। ये निफ्टी का 13 अक्टूबर के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

    कल के कमजोरी वाले महौल में भी ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ईआईएच 4 फीसदी की बढ़त के साथ 168.4 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक कल के कारोबार में औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इस स्टॉक में आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है।


    महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में भी कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर 371 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर ओर लोअर शैडो के साथ एक बिलिश कैंडल बनाया था। ये इस काउंटर में वोलैटिलिटी बने रहने का संकेत है। एनएमडीसी भी कल 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 116.4 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक में कल ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के संकेत मिले थे।

    आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख की ट्रेडिंग रणनीति

    EIH: इस स्टॉक ने 155 रुपये के पास अपना मजबूत बेस बनाए रखा है। तीन मौकों पर यह स्टॉक इन स्तरों से सपोर्ट लेकर उबर चुका है और यहीं से पुलबैक का संकेत दिया है। वर्तमान में ये स्टॉक 200-डीएमए (डे मूविंग एवरेज) और 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर दिख रहा है। ये दोनों एवरेज क्रमशः 164 रुपये और 167 रुपये पर स्थित हैं। इस स्टॉक ने इस कमजोर बाजार में भी ताकत दिखाई है और निकट की अवधि में ये हमें 178 रुपये के स्तर तक जाता दिख सकता है।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश

    Mahindra CIE Automotive: ये स्टॉक पिछले 6-7 महीनों से मजबूती दिखा रहा है और हाल ही में इसमें 462 रुपये के शिखर से से एक हल्का करेक्शन देखने को मिला है। इसके बाद इसमें बॉटम आउट होने के संकेत भी दिखे हैं। अब ये स्टॉक नी तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। इस स्टॉक में 350 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 430-450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

    NMDC: इस स्टॉक में अभी और तेजी आने के संकेत दिख रहे हैं। इस स्टॉक में 122 रुपए के पहले और 127 रुपए के दूसरे शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।