F&O Manual:बाजार ने छुट्टियों के चलते छोटे रहने वाले इस हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ की है। इसके साथ ही बाजार में पिछले हफ्ते की तेजी का क्रम कायम दिख रहा है। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास निफ्टी 32.15 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17640.05 के स्तर पर दिख रहा है। बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बैंक शेयरों में कमजोरी देखने कोमिल रही है। आज के कारोबर में दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक है। बिक्री के बेहतरीन आंकडों से टाटा मोटर्स टॉप गियर में है। आज के कारोबार में ये शेयर 7 फीसदी उछाल है। चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की ग्लोबल होलसेल बिक्री 8 फीसदी और पैंसेजर गाड़ियों की सेल्स 10 फीसदी बढ़ी है।
अब तक की सबसे बड़ी डील के बाद हेल्थकेयर सेक्टर में रौनक है। सिंगापुर के मशहूर वेल्थ फंड Temasek ने मणिपाल हॉस्पिटल में 41 फीसजी हिस्सा और खरीदा है। ये मेगा डील 16400 करोड़ रुपए में हुई है। मैक्स हेल्थकेयर, थायरोकेयर में 1.5 से 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। नैचुरल गैस प्राइसिंग का नया फॉर्मूला तय होने से गैस और फर्टिलाइजर शेयरों में भी रौनक है। महानगर गैस, अदाणी टोटाल गैस 3 से 5 फीसदी उछले हैं FACT, RCF, NFL में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है सरकार ने 8 से 30 अप्रैल के बीच नैचुरल गैस के दाम $6.5/mmBtu तय किया है। वहीं, शोभा और गोदरेज प्रॉपर्टीज के अच्छे चौथी तिमाही अपडेट से रियल्टी शेयरों में भी रौनक है। गोदरेज प्रॉपर्टीज में 8 फीसदी तो शोभा में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.5 फीसदी ऊपर है।
एशियाई बाजारों में आई खरीदारी से भी ट्रेडर्स के सेंटीमेंट में उछाल
वीकेंड के बाद एशियाई बाजारों में आई खरीदारी से भी ट्रेडर्स के सेंटीमेंट में उछाल आया है। हालांकि, इनमें से कुछ ट्रेडरों का मानना है कि यह रैली के अंत की शुरुआत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेडर्स ने बाजार से अपनी उम्मीदों को कम कर दिया है।
बेंगलुरु स्थित एक ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि "कल इस बढ़त का आखिरी दिन हो सकता है। अगर हम सभी स्टॉक और स्ट्राइक को जोड़ते हैं और इसके वॉल्यूम के ऑप्शंस की कीमत से गुणा करते हैं तो यह पता चलता है कि पुट अनवाइंडिंग हो रही है और कॉल राइटिंग शुरू हो गई है।"
रेंज बाउंड कारोबार होने के संकेत
ऑप्शंस के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी पोजीशंस से आज के सत्र में रेंज बाउंड कारोबार होने के संकेत मिलते हैं। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। अब इस स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17700 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये स्तर आज के कारोबारी सत्र के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
जोरदार बिजनेस अपडेट के दम पर पावर और रियल्टी सेक्टर फोकस में बने हुए हैं। वहीं, टेक, मेटल ओर एफएमसीजी शेयरों में शॉर्ट पोजीशन बनती दिखी है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज आज के टॉप गेनरों में
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज आज के टॉप गेनरों में है। इस स्टॉक में हैवी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। चोला फाइनेंस में भी तेजी जारी रही। उसके बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज, एमएंडएम फिन सर्विसेज, भेल और कैनफिन होम्स में भी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। बता दें कि लॉन्ग बिल्डअप एक बुलिश संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब शेयर की कीमतों में बढ़त के साथ ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम दोनों में बढ़त होती है।
वेदांत में भारी शॉर्ट बिल्ड-अप
उधर वेदांत में गिरावट का क्रम जारी रहा। इस स्टॉक में भारी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। इसके अलावा डाबर, पेज इंडस्ट्रीज, बाटा इंडिया और डिक्शन टेक में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप एक निगेटिव संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब किसी स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही उसके वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट में गिरावट होती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।