वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी 18400 के करीब दिख रहा है। L&T, ICICI BANK, HUL और बजाज फाइनेंस ने बाजार में जोश भरा है। लेकिन मिडकैप में दबाव देखने को मिल रहा है। सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स लगातार तीसरे दिन ऊपर दिख रहा है। ये इंडेक्स इस महीने अब तक 9 फीसदी दौड़ा है। FMCG में भी हल्की खरीदारी है। उधर मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव है। NALCO, VEDANTA, HINDALCO के शेयर 3 फीसदी तक टूटे हैं। IT और रियल्टी शेयरों पर खासा प्रेशर है। ऐसे में अब आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल और कहां हो सकती है कमाई इस सीएनबीसी-आवाज़ के साथ अपनी राय शेयर की Dimensions Consulting के CEO अजय श्रीवास्तव ने। यहां हम आवाज़ के साथ हुई उनकी बातचीत का संपादित अंश पेश कर रहे हैं।
भारतीय इकोनॉमी में बचत की अहम भूमिका
अजय श्रीवास्तव की राय है कि भारतीय इकोनॉमी में बचत की अहम भूमिका है। इस समय भारतीय इकोनॉमी में बेहतर लिक्विडिटी देखने को मिल रही है। बाजार को घरेलू खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। भारतीय बाजारों में आगे भी तेजी दिखेगी। भारतीय अन्य लोगों के मुकाबले निवेश करने के मामले में आगे हैं।
घरेलू एक्सपोजर वाली कंपनियां ज्यादा बेहतर
अजय श्रीवास्तव का कहना है कि घरेलू एक्सपोजर वाली कंपनियां निवेश के नजरिए से ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। जिन कंपनियों का एक्सपोजर अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में ज्यादा है उनको संभावित मंदी, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़त से ज्यादा जोखिम है। वहीं घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों के लिए संभावित मंदी, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों समस्या से तुलनात्मक रूप से कम जोखिम है। इसके अलावा घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों को देश के बढ़ते उपभोग स्तर, प्रति व्यक्ति आय और बचत में बढ़त का भी फायदा मिलेगा।
बाजार में मुनाफावसूली जरूरी
अजय श्रीवास्तव का कहना है कि बाजार में समय-समय पर मुनाफा वसूली भी जरूरी है। मुनाफावसूली के लिए 5-6 साल इंतजार करने का दौर खत्म हो गया है। अजय श्रीवास्तव मेटल सेक्टर को लेकर बुलिश हैं। उनका कहना है कि इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए मेटल जरूरी है। मेटल सेक्टर में 4-5 मुख्य प्लेयर हैं। मेटल सेक्टर में नए प्लेयर के आने में समय लगेगा। मेटल में निवेश की सेफ्टी ज्यादा है। इनका डिविडेंड फ्लो भी बेहतर है।
डिफेंस और हॉस्पिटल सेक्टर की स्टोरी बेहतरीन
अजय श्रीवास्तव को डिफेंस की स्टोरी भी बेहतरीन लग रही है। उनका मानना है कि डिफेंस में निवेश फायदेमंद साबित होगा। डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशीकरण पर सरकार के फोकस का फायदा मिलेगा। अजय श्रीवास्तव को हॉस्पिटल सेक्टर में भी ग्रोथ की संभावना नजर आ रही है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल और हेल्थ सेक्टर को नकारा नहीं जा सकता है।
PAYTM अच्छी कंपनी, ऑटो शेयरों से बाहर निकले
अजय श्रीवास्तव की राय है कि PAYTM अच्छी कंपनी है। इसका नेटवर्क बेहतरीन है। हालांकि PAYTM के वैल्युएशन को लेकर निवेशकों को परेशानी है। PAYTM लंबी अवधि का शेयर है। अजय की ऑटो शेयरों से बाहर निकलने की राय है। उनका कहना है कि ब्याज दरें बढ़ने से ऑटो बिक्री पर असर पड़ेगा। M&M का ट्रैक्टर और SUV पर ज्यादा फोकस है।
रीस्ट्रक्चरिंग स्टोरी वाली कंपनियों पर फोकस करें
अजय श्रीवास्तव की निवेशकों को सलाह है कि वे रीस्ट्रक्चरिंग की तैयारी वाली कंपनियों पर फोकस करें। रीस्ट्रक्चरिंग को बाद कंपनियों की तमाम समस्याओं की सफाई हो जाती है। इसके बाद इनमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है। अपनी बात को समझाने के लिए अजय श्रीवास्तव ने यूपीएल और आईटीसी का उदाहरण भी दिया। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद इस शेयरों में काफी वैल्यू उभरकर आई है।
इस बातचीत में अजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि HDFC-HDFC BK मर्जर को लेकर पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है। HDFC BK में इंडस्ट्री के मुकाबले कम रिटर्न संभव है। होटल और मल्टीप्लेक्स शेयर अजय श्रीवास्तव को पसंद नहीं है। उनका कहना है कि होटलों के टैरिफ ज्यादा हैं। इनका ऑक्यूपेंसी बहुत कम हैं। फिल्म देखने का खर्च बढ़ा है। PVR को 400 रुपए का पॉपकॉर्न महंगा पड़ेगा। PVR, INDIAN HOTELS में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।