Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार काफी मजबूती दिखा रहे हैं। 2 दिन में पाकिस्तान का बाजार 10% गिरा, हम सिर्फ 0.4% नीचे है। आज या सोमवार को बाजार में वॉर संबंधी बॉटम बन सकता है। इस समय आप जो भी ट्रेडिंग करें, हेजिंग के साथ करें। खास तौर से जो भी पोजीशन रात को लेकर जा रहे हैं उसे unhedged बिलकुल ना रखें।
उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का मौका होती है। हां, ये जरूर है कि ये खबर बाजार में अनिश्चितता डालेगी। इंडिया VIX कल 10% बढ़कर 21 के ऊपर बंद हुआ। यहां से सबसे ज्यादा संकेत आपको इंडिया VIX देगा। लेकिन एक बात जान लीजिए, भारत बढ़ेगा और जीतेगा।
बाजार में क्या हो अब रणनीति?
अनुज सिंघल ने कहा कि हिम्मत रखिए, हर गिरावट पर खरीदारी करिए। ये नया भारत है, जीतेगा और बढ़ेगा। अपनी SIPs को भूलकर भी बंद मत कीजिए। अच्छे शेयरों की लिस्ट बनाएं, हर गिरावट में basket buying करें। अगर ये नहीं कर सकते, तो निफ्टी का ETF खरीदें। ट्रेडिंग में भी अपना bias पॉजिटिव रखें। बीच-बीच में कल जैसी गिरावट जरूर आएगी, लेकिन बाजार का ट्रेंड अब भी पॉजिटिव है। आज की क्लोजिंग देखते हैं कहां होती है। उन्होंने कहा कि अगर आज क्लोजिंग 24,050 के ऊपर रहती है, तो ये बड़ा पॉजिटिव होगा।
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,000-24,050 (200 DMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,800 (हाल का बॉटम) पर है। हमारी रणनीति पहले से ही हेज के साथ लॉन्ग में रहने की थी। कम जोखिम वाले ट्रेडर्स लॉन्ग सौदों में 24,050 का SL (क्लोजिंग बेसिस) रखें। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स लॉन्ग सौदों में 23,800 का SL (क्लोजिंग बेसिस) पर रखें। खबरें आती रहेंगी और बाजार में volatility रहेगी। इंट्राडे ट्रेडर्स दोनों तरफ के मौके खोजें।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक में ट्रेडिंग काफी मश्किल होगी। पहले घंटे का निचला स्तर देखें और उसके बाद ट्रेड लें। 53,500-54,000 खरीदारी के लिए अच्छा जोन है। लेकिन खरीदारी तभी करें अगर स्थिरता मिले। बिकवाली सिर्फ इंट्राडे में करें और SL के साथ है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।