वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign institutional investors (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (domestic institutional investors (DII) शुद्ध खरीदार रहे। इससे बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक एक्सचेंजों के प्रोविजनल डेटा के अनुसार 28 मार्च को FII ने 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DII ने 2,691.52 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। गुरूवार के कारोबारी सत्र में, DIIs ने 12,428.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी और 9,736.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। FII ने सत्र में 24,808.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,620.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
आज 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
पिछले कारोबारी सत्र में FII और DIIs दोनों खरीदार के रूप में सामने आए। FII ने 2,170.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DIIs ने 1,197.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
मार्च 2024 की बात करें तो इस महीने में DII ने 51,331.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। ये मात्रा FY24 के लिए एक महीने में सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में DII केवल दो महीनों यानी कि मई 2023 और जुलाई 2023 में विक्रेता के रूप में रहे हैं। उस समय उन्होंने क्रमशः 1,107.58 करोड़ रुपये और 2,697.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कुल मिलाकर FY24 में DIIs ने 202,117.56 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे।
इस बीच, FII ने मार्च में 4.093 अरब डॉलर की इक्विटी खरीदी। कुल मिलाकर FII ने FY24 में 26 मार्च तक 25.43 अरब डॉलर के शेयर खरीदे। FY24 में, FII तीन महीने यानी कि सितंबर, अक्टूबर और जनवरी 2024 में शुद्ध विक्रेता के रूप में रहे। उस समय उन्होंने क्रमशः 2.18 अरब डॉलर, 2.65 अरब डॉलर और 3.14 अरब डॉलर की इक्विटी बेची।
पिछले एक साल में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30.71 प्रतिशत बढ़कर 22,326.9 पर पहुंच गया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)