Get App

FPI भारतीय शेयरों में लगातार लगा रहे पैसे, मई में अब तक डाले ₹14167 करोड़

भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियों में हुए सुधार के मई में भी जारी रहने की उम्मीद है। FPI ने मार्च में भारतीय शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 11, 2025 पर 1:30 PM
FPI भारतीय शेयरों में लगातार लगा रहे पैसे, मई में अब तक डाले ₹14167 करोड़
अप्रैल में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 4,223 करोड़ रुपये डाले थे।

भारतीय शेयर बाजार के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भरोसा कायम है। मई महीने में अब तक उन्होंने 14,167 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। अनुकूल वैश्विक रुख और मजबूत डॉमेस्टिक फंडामेंटल्स के बीच FPI स्थानीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बावजूद FPI भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 4,223 करोड़ रुपये डाले थे। यह 3 महीने बाद उनका पहला निवेश था।

इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मार्च में भारतीय शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जियोजीत इनवेस्टमेंट के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार का कहना है कि आगे डॉलर में गिरावट, अमेरिका और चीनी अर्थव्यवस्था में सुस्ती जैसे ग्लोबल फैक्टर्स और घरेलू मोर्चे पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ऊंची वृद्धि दर, घटती महंगाई और ब्याज दरों में कमी की वजह से FPI का भारतीय बाजार के प्रति आकर्षण बना रहेगा।

विजयकुमार के मुताबिक, ‘‘हाल के दिनों में FPI निवेश की खासियत यह रही है कि उन्होंने लगातार खरीदारी की है। उन्होंने 8 मई को समाप्त 16 कारोबारी सत्रों में 48,533 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। हालांकि, 9 मई को भारत-पाकिस्तान विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने 3,798 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

2025 में अब FPI की निकासी घटकर 98,184 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें