भारतीय शेयर बाजार के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भरोसा कायम है। मई महीने में अब तक उन्होंने 14,167 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। अनुकूल वैश्विक रुख और मजबूत डॉमेस्टिक फंडामेंटल्स के बीच FPI स्थानीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बावजूद FPI भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 4,223 करोड़ रुपये डाले थे। यह 3 महीने बाद उनका पहला निवेश था।
