Get App

Groww Shares: ग्रो के शेयर 10% टूटे, लगा लोअर सर्किट, इस कारण नीलामी में आए 30 लाख शेयर

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्ल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने के बाद, ग्रो के शेयरों में आज पहली बार गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:14 PM
Groww Shares: ग्रो के शेयर 10% टूटे, लगा लोअर सर्किट, इस कारण नीलामी में आए 30 लाख शेयर
Groww Share Price: ग्रो के शेयरों की सर्किट सीमा में भी बुधवार को ही बदलाव किया गया

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्ल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने के बाद, ग्रो के शेयरों में आज पहली बार गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया।

ग्रो के शेयरों की सर्किट सीमा में भी बुधवार को ही बदलाव किया गया। इसकी सर्किट लिमिट को अब 20% से 10% कर दिया गया। इसका मतलब है कि ग्रो के शेयरों में एक दिन में अधिकतम 10 प्रतिशत तक का ही उतार या चढ़ाव देखने को मिलेगा।

नीलामी में आए 30 लाख शेयर

मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया कि, ग्रो के 30 लाख से अधिक शेयर NSE के ऑक्शन विंडो में चले गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई ट्रेडर्स, जिन्होंने लिस्टिंग के बाद गिरावट की उम्मीद में ग्रो के शेयरों शॉर्ट सेल किया था, समय पर शेयरों की डिलीवरी अरेंज नहीं कर सके। इससे बाजार में शॉर्ट कवरिंग का दबाव भी बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें