FPI : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी निवेशकों ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं।”
कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्ट (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। वैश्विक शेयर बाजारों में किसी भी कमजोरी से स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके चलते एफपीआई निवेश भी प्रभावित हो सकती है।
मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर ने भावनाओं को समर्थन दिया।” इस अवधि में एफपीआई ने इक्विटी के अलावा डेट मार्केट में 2,860 करोड़ रुपये का निवेश किया।
पिछले 3 महीनों में हर महीने 40000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश
अगस्त से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन पर मार्च से जुलाई तक पिछले पांच महीनों में भारतीय इक्विटी में बेरोकटोक नेट इनफ्लो देखा गया। इसके अलावा, एफपीआई ने पिछले तीन महीनों (मई, जून और जुलाई) में प्रत्येक में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। जुलाई में शुद्ध प्रवाह 46,618 करोड़ रुपये, जून में 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये था। मार्च से पहले, विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में सामूहिक रूप से 34,626 करोड़ रुपये निकाले।