FPI ने अप्रैल में अबतक भारतीय शेयर बाजार में डाले 8643 करोड़, आकर्षक वैल्यूएशन के चलते बढ़ा निवेश

एनालिस्ट्स ने कहा है कि वैल्यूएशन उचित स्तर पर होने की वजह से एफपीआई भारतीय बाजार में पैसा लगा रहे हैं। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें से ज्यादातर निवेश अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में किया था

अपडेटेड Apr 23, 2023 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 8,643 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 8,643 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एनालिस्ट्स ने कहा है कि वैल्यूएशन उचित स्तर पर होने की वजह से एफपीआई भारतीय बाजार में पैसा लगा रहे हैं। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें से ज्यादातर निवेश अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में किया था।

नए वित्त वर्ष की सकारात्मक शुरुआत

एफपीआई ने चालू वित्त वर्ष की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, तीन अप्रैल से अबतक एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 8,643 करोड़ रुपये डाले हैं। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एफपीआई इनफ्लो के मामले में भारत जैसी अर्थव्यवस्थाओं में स्थिति अनुकूल है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय शेयरों का वैल्यूएशन अब उचित स्तर पर आ गया है, जिसकी वजह से एफपीआई लिवाली कर रहे हैं।


कहां हो रहा निवेश?

इस अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 778 करोड़ रुपये डाले हैं। विभिन्न क्षेत्रों की बात करें, तो एफपीआई ने 15 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े में सबसे ज्यादा 4,410 करोड़ रुपये के वित्तीय शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑटोमोबाइल और कैपिटल गूड्स कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी लिवाली की है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

Tags: #FPI

First Published: Apr 23, 2023 4:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।