विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल महीने में जमकर बिकवाली कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अब तक 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की घरेलू इक्विटी बेच दी है। मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव को लेकर चिंताओं के कारण यह बिकवाली हो रही है। मॉरीशस अब उसके माध्यम से यहां किए गए निवेश की अधिक पड़ताल करेगा। आंकड़ों से पता चलता है कि इससे पहले मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला शुद्ध निवेश आया था।