Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत के पावर सेक्टर की 4 कंपनियों को'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ये सभी कंपनियां ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 20% से लेकर 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भेल (BHEL), वारी एनर्जी, प्रीमियर एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।