Get App

सुजलॉन एनर्जी से लेकर BHEL तक, इन 4 शेयरों में मिल सकता है 40% तक रिटर्न: UBS

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत के पावर सेक्टर की 4 कंपनियों को'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ये सभी कंपनियां ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 20% से लेकर 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भेल (BHEL), वारी एनर्जी, प्रीमियर एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 11:49 AM
सुजलॉन एनर्जी से लेकर BHEL तक, इन 4 शेयरों में मिल सकता है 40% तक रिटर्न: UBS
Stocks to BUY: सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए यूबीएस ने 78 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत के पावर सेक्टर की 4 कंपनियों को'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ये सभी कंपनियां ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 20% से लेकर 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भेल (BHEL), वारी एनर्जी, प्रीमियर एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।

इसके साथ ही यूबीएस ने थर्मैक्स (Thermax) के शेयर पर भी अपना "Buy" रेटिंग बरकरार रखा है और उसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,100 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एनर्जी सेक्टर में अपसाइकल शुरू हो चुका है, जिससे इन कंपनियों को लाभ मिलेगा।

1. भेल (BHEL)

यूबीएस ने भेल के शेयर के लिए 340 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके मौजूदा भाव से 38% तक की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर स्पेस में ऑर्डर्स की बढ़ती संख्या के कारण वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का नेट प्रॉफिट 8 गुना तक बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें