Credit Cards

विशाल मेगामार्ट, NTPC ग्रीन समेत इन 14 शेयरों में आ सकता है बड़ा विदेशी निवेश, FTSE इंडेक्स में बदलाव का आज होगा ऐलान

FTSE Index Rejig: फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) में बदलाव से विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) में करीब 11.5 करोड़ डॉलर के निवेश आने का अनुमान है। इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) में 5.6 करोड़, वारी एनर्जीज (Waaree Energies) में 4.9 करोड़ डॉलर, स्विगी (Swiggy) में 3.2 करोड़ डॉलर और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) में 2.2 करोड़ डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
FTSE Index Rejig: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में 4.1 करोड़ डॉलर डॉलर के इनफ्लो की संभावना है

FTSE Index Rejig: कई भारतीय कंपनियों के शेयरों में आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर पैसिव विदेशी निवेश आता हुआ दिख सकता है। दरअसल लंदन स्थित फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) आज 20 जून को अपने इंडेक्स में बदलाव का ऐलान करने वाला है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट, हुंडई मोटर इंडिया, NTPC ग्रीन एनर्जी, स्विगी और वारी एनर्जी समेत कई शेयरों को इस बदलाव से तगड़ा फायदा हो सकता है। FTSE इस बदलाव का औपचारिक ऐलान आज 20 जून को करेगा, जबकि इसमें निवेश का प्रवाह 23 जून से शुरू होने की उम्मीद है।

कई ब्रोकरेज रिपोर्टों के मुताबिक, FTSE इंडेक्स में बदलाव के चलते कई शेयरों में विदेशी फंडों की ओर से बड़ा पैसिव निवेश देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, इसके चलते सबसे अधिक विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) में करीब 11.5 करोड़ डॉलर के निवेश आने का अनुमान है। इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) में 5.6 करोड़, वारी एनर्जीज (Waaree Energies) में 4.9 करोड़ डॉलर, स्विगी (Swiggy) में 3.2 करोड़ डॉलर और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) में 2.2 करोड़ डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है।


इसके अलावा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure), वनसोर्स स्पेशियालिटी फार्मा (OneSource Specialty Pharma), साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) और इनवेंटुरस नॉलेज (Inventurus Knowledge) जैसी कंपनियों को भी FTSE इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में भी करीब 5.7 करोड़ डॉलर डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है, जहां इसके 3 करोड़ शेयर बढ़ाए जाएंगे।

इसी तरह, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को 4.1 करोड़ डॉलर डॉलर के इनफ्लो की संभावना है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)को 3.2 करोड़ डॉलर डॉलर का निवेश मिलेगा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) में भी लगभग 3.1 करोड़ डॉलर डॉलर का फ्लो संभव है। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 1.2 करोड़ डॉलर डॉलर के इनफ्लो का अनुमान है।

बता दें कि कि किसी भी स्टॉक का ग्लोबल इंडेक्स (जैसे FTSE, MSCI) में शामिल होना या वेट बढ़ना, उसमें पैसिव फंड्स द्वारा निवेश बढ़ने का कारण बनता है। वहीं, इंडेक्स से बाहर होने पर अक्सर फंड्स द्वारा बिकवाली देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें- Aten Papers IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹90 के शेयर की 6% डिस्काउंट पर एंट्री

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।