इंडिया मोबाइल कांग्रेस (INDIA MOBILE CONGRESS) 8 दिसंबर 2021 से शुरु हो गया है। यह इवेंट 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दिन दिवसीय इवेंट में दुनियाभर के कई बड़ी हस्तियां भाग ले रही है। इस इवेंट में बोलते हुए आज RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में तेज इकोनॉमिक रिकवरी आने का पूरा भरोसा है। देश में मोबाइल, डिजिटल क्षेत्र में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है। 5G लागू करना भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल यूजर ग्रोथ के लिए अफोर्डेबिलिटी (सस्ता होना) बहुत अहम फैक्टर है। हमें देश में फाइबर कनेक्टिविटी को मिशन मोड पर बढ़ाना होगा। डिजिटल तकनीक पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि से देश में डिजिटल तकनीक से क्लीन एनर्जी को मदद मिलेगी। देश में Education, Finance, Retail में इनोवेशन दिखा है। हमारा फोकस इनोवेशन पर होना चाहिए।
गौरतलब है कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस (INDIA MOBILE CONGRESS) 2021 में देश विदेश के कई बड़ी महान हस्तियां शामिल होने वाली है। इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में स्पीकर के तौर पर श्री अश्विनी वैष्णव Minister of Communication,सुनील भारती मित्तल, मुकेश अंबानी और बिरला ग्रुप से मंगलम बिरला समेत कई अन्य माननीय लोग भी शामिल होंगे। इवेंट के पहले दिन Nokia अपने एक प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगा और उसका डेमो दिखाएगा। हालांकि अभी प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं की जाएंगी।