दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने 15 महीनों के कंसॉलिडेशन के बाद मार्केट में तेजी की उम्मीद जताई है। 3पी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर जैन ने दिवाली से पहले एन महालक्ष्मी के पॉडकास्ट में स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने कहा कि इस तरह का 'टाइम करेक्शन' अच्छा होता है। आम तौर पर मार्केट में लगातार तेजी से पहले ऐसा होता है।