Get App

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने जगाई उम्मीद, कहा-बीते 46 साल में सेंसेक्स 800 गुना चढ़ा है

प्रशांत जैन ने कहा कि अगले एक साल में मार्केट का रिटर्न पॉजिटिव रहना चाहिए। उन्होंने 18 महीने के करेक्शन को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। हम जानते हैं कि बीते 46 सालों में सेंसेक्स 800 गुना चढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:49 PM
दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने जगाई उम्मीद, कहा-बीते 46 साल में सेंसेक्स 800 गुना चढ़ा है
प्रशांत जैन ने कहा कि कोविड की महामारी के बाद बाजार अपने फंडामेंटल्स से आगे निकल गया था।

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने 15 महीनों के कंसॉलिडेशन के बाद मार्केट में तेजी की उम्मीद जताई है। 3पी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर जैन ने दिवाली से पहले एन महालक्ष्मी के पॉडकास्ट में स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने कहा कि इस तरह का 'टाइम करेक्शन' अच्छा होता है। आम तौर पर मार्केट में लगातार तेजी से पहले ऐसा होता है।

मार्केट ब्रेक आउट के लिए तैयार

Prashant Jain ने कहा, "आखिर में मार्केट ब्रेक आउट करेगा और ऊपर जाएगा। यह देखा गया है कि ग्रोथ के माहौल में कंसॉलिडेशन के लंबे पीरियड या टाइम करेक्शन के बाद मार्केट ब्रेक आउट करता है और ऊपर जाता है।" उन्होने कोविड की महामारी के बाद बाजार अपने फंडामेंटल्स से आगे निकल गया था। इसकी कई वजहें थीं। इनमें अल्ट्रा-लो प्रॉफिटबिलिटी, तेज अर्निंग्स रिकवरी और नए निवेशकों की बड़ी संख्या शामिल थीं।

मार्केट फंडामेंटल्स से आगे निकल गया था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें