निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पूरे एशिया में फंड मैनेजर्स का कॉन्फिडेंस हाई है। दिसंबर 2024 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। हालांकि, इंडिया को लेकर ग्लोबल फंड मैनेजर्स का भरोसा अपेक्षाकृत कमजोर हुआ है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के सर्व से यह जानकारी मिली है। इस सर्वे के नतीजें बताते हैं कि 70 फीसदी फंड मैनेजर्स को लगता है कि वैश्विक इकोनॉमी के झटकों का एशिया पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे पता चलता है कि रिस्क सेंटीमेंट में काफी रिकवरी आई है।
