Nifty ने 200-DMA (Daily Moving average-17,414) के करीब छोटी अवधि का अपना बॉटम बनाया। उसके बाद उसमें शानदार उछाल देखने को मिला। हालांकि, हायर लेवल्स पर कई तरह की बाधाएं हैं। 17,800 पर अगला रेसिस्टेंस है, जबकि 18,000 सबसे बड़ी बाधा है। ट्रेंड में बदलाव के लिए इस लेवल को पार करना जरूरी है। गिरावट की स्थिति में 17,600 पर सपोर्ट उपलब्ध है, जबकि 17,500-17,450 एक अहम सपोर्ट जोन है। बैंक निफ्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन, 41,650-42,00 अहम सप्लाई जोन है। इसके उपर हम इसके 42-750-43,000 जोन की दिशा में बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। गिरावट की स्थिति में 20-DMA करीब 41,000 है, जो अगल सपोर्ट लेवल है। 40,444 एक अहम सपोर्ट लेवल है।
हम एक शॉर्ट कवरिंग देख चुके हैं। आगे भी शॉर्ट-कवरिंग की गु्ंजाइश बची है। लेकिन, संस्थागत निवेशकों के सपोर्ट से मार्केट को नए (Fresh) लॉन्ग की जरूरत है। छोटी अवधि में ग्लोबल संकेत अहम होंगे, क्योंकि मार्केट की नजरें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की स्पीच पर है।
अगले 2-3 हफ्तों के लिए इन शेयरों पर लगाया जा सकता है दांव:
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 1,629 रुपये है। आपको 1,550 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 1,754 रुपये है, जबकि रिटर्न 8 फीसदी दिख रहा है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने ट्रायंगल फॉर्मेशन का ब्रेक-आउट दिया है। 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचने के बाद इसने 1,550 रुपये के अपने पहले के ब्रेकआउट लेवल को दोबारा आजमाया है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर का क्लासिकल दिखता है। इसकी वजह यह है कि यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।
दूसरी तरफ, इसके लिए 1,660 रुपये पर रेसिस्टेंस है। इसे क्रॉस करने के बाद हम इसके 1,750 रुपये से ऊपर जाने की उम्मीद कर सकते हैं। गिरावट आने की स्थिति में 1,550 रुपये अहम सपोर्ट लेवल होगा।
इस स्टॉक का LTP 764 रुपये है। इसमें 675 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 904 रुपये होगा। इसमें 18 फीसदी उम्मीद की जा सकती है। कंसॉलिडेशन की लंबी अवधि के बाद इसमें ब्रेकआउट देखने को मिला है। 52 हफ्ते के नए हाई को छूने के बाद इसने 650 रुपये के अपने पहले के ब्रेकआउट लेवल को आजमाया है। चढ़ने की स्थिति में 815 रुपये पर रेसिस्टेंस है। इसे क्रॉस करने के बाद हम छोटी अवधि में इसके 900 रुपये के आगे जाने की उम्मीद कर सकते हैं। गिरावट की स्थिति में 675 रुपये पर अहम सपोर्ट है।
इस शेयर का LTP 2,388 रुपये है। स्टॉपलॉस 2,150 रुयपे पर लगाना होगा। टारगेट 2,788 रुपये है। इससे 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। यह शेयर बहुत क्लासिकल अपट्रेंड में है। डेली चार्ट पर स्टॉन्ग वॉल्यूम के साथ इसने ट्रायंगल फॉर्मेशन का ब्रेक-आउट दिखाया है। शॉर्ट टाइमफ्रेम में यह हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। इस स्टॉक का कुल मिलाकर जो स्ट्रक्टर है, वह फायदे का संकेत दे रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है।
चढ़ने की स्थिति में 2,410 रुपये पर इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। हम इसके 2,700 रुपये से आगे जाने की उम्मीद कर सकते हैं। गिरावट की स्थित में 2,150 रुपये एक स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन होगा।