Credit Cards

Fusion Micro Finance में Warburg Pincus ने बेची 10% हिस्सेदारी, शेयर 8% तक उछला

Fusion MFI ने सितंबर तिमाही में 126 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में रहे 95 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 32 प्रतिशत अधिक है। Warburg Pincus पिछले सप्ताह कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), IDFC फर्स्ट बैंक और भारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेच चुकी है। कुल मिलाकर फर्म ने अपने पोर्टफोलियो के तीन शेयरों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी बेची है

अपडेटेड Dec 14, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
डील में शेयर खरीदने वाले निवेशक पर 60 दिनों की लॉक-इन अवधि लागू होगी।

NBFC फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) के शेयरों में 14 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus ने कंपनी में 1.3 करोड़ या 10% शेयर बेचे हैं। यह सौदा 780 करोड़ रुपये का रहा। शेयर बिक्री 599 रुपये प्रति शेयर पर की गई। 14 दिसंबर को सुबह फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 587.85 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी और 606.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 591 रुपये पर खुलकर 606.85 रुपये के हाई तक गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 6 प्रतिशत की ​बढ़त के साथ बीएसई पर 596 रुपये के आसपास और एनएसई पर लगभग 597 रुपये पर सेटल हुआ। Warburg Pincus ने अपनी यूनिट हनी रोज इनवेस्टमेंट (Honey Rose Investment) के जरिए फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस में निवेश किया हुआ है। सौदे की ब्रोकर IIFL सिक्योरिटीज है। इस ब्लॉक डील में शेयर खरीदने वाले निवेशक पर 60 दिनों की लॉक-इन अवधि लागू होगी। यानी वह अगले 60 दिनों तक इन शेयरों को बेच नहीं सकता है।

एक साल में शेयर करीब 40% तक मजबूत


पिछले एक साल में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के शेयर ने करीब 40 प्रतिशत तक की मजबूती देखी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 690.15 रुपये और एनएसई पर 691 रुपये है। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 345 रुपये और एनएसई पर 346.50 रुपये है। सितंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.9 प्रतिशत, विदेशी संस्थागत निवेशकों की 5.2 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 15.4 प्रतिशत थी।

RBZ Jewellers IPO: किस भाव पर लगा सकेंगे बोली, कंपनी ने किया खुलासा; 19 दिसंबर को खुल रहा इश्यू

Warburg Pincus भारतीय बाजार में कर रही मुनाफावसूली

इस शेयर बिक्री से पहले Warburg Pincus के पास अपनी सहायक कंपनी हनी रोज के जरिए फ्यूजन माइक्रो में 39.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। न्यूयॉर्क बेस्ड Warburg Pincus इन दिनों भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने में लगी है। पिछले सप्ताह कंपनी ने कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), IDFC फर्स्ट बैंक और भारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेची थी। यह बिक्री 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।