एंटीक ब्राइडल गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली RBZ Jewellers का IPO 19 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इस पब्लिक इश्यू की मदद से RBZ Jewellers 100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए IPO में बोली 18 दिसंबर को लगाई जा सकेगी। इश्यू की क्लोजिंग डेट 21 दिसंबर है। IPO में 1 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर 7.9 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन, 6.5 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल टर्म लोन (सिक्योर्ड) और 5.32 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन शामिल है।
IPO में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयरों का है। IPO का 35 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (HNI) निवेशकों के लिए रिजर्व है।
IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल
अहमदाबाद की कंपनी RBZ Jewellers, IPO में नए शेयरों को जारी करके होने वाली कमाई में से 80.75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। बाकी की धनराशि को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इश्यू के लिए Arihant Capital Markets बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
वित्तीय मोर्चे पर कितनी मजबूत है कंपनी
RBZ Jewellers जड़ाऊ, मीना और कुंदन के काम वाली ब्राइडल गोल्ड ज्वैलरी को डिजाइन करने और उन्हें बनाने के कारोबार में शामिल है। बिजनेस होलसेल और रिटेल दोनों का है। RBZ Jewellers के प्रमोटर राजेंद्रकुमार कांतीलाल झवेरी और हरित राजेंद्रकुमार झवेरी हैं। कंपनी अहमदाबाद में हरित झवेरी ब्रांड के तहत रिटेल शोरूम भी चलाती है। साथ ही मिडिल ईस्ट में ज्वैलरी एक्सपोर्ट भी करती है।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने सालाना आधार पर 55% की वृद्धि के साथ 22.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBIDA) 41 प्रतिशत बढ़कर 37.8 करोड़ रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 2.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गया।