G M Polyplast Share: FPO को बोर्ड की मंजूरी, 3 सालों में दे चुका है 740% का तगड़ा रिटर्न

पिछले एक महीने में G M Polyplast के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 73 परसेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 740 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jul 08, 2024 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
जीएम पॉलीप्लास्ट फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO के जरिए 50 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की तैयारी में है।

जीएम पॉलीप्लास्ट फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO के जरिए 50 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की तैयारी में है। HIPS, ABS, PET, PP, HDPE शीट्स और प्रीमियम क्वालिटी ग्रैन्यूल्स बनाने वाली कंपनी ने बताया कि इस प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है और सदस्यों की मंजूरी मिलना बाकी है। इसके अलावा, बोर्ड ने BSE SME से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनबोर्ड में माइग्रेशन को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयरों में आज 0.87 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 202 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 215.50 रुपये और 52-वीक लो 106 रुपये है।

कैसा है G M Polyplast का फाइनेंशियल

जीएम पॉलीप्लास्ट ने FY24 में 92.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। यह FY23 में 82.26 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 18.67 फीसदी अधिक है। वहीं, FY22 में कंपनी का रेवेन्यू 73.87 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट की बात करें तो इसमें भी लगातार बढ़ोतरी देखी गई। FY22 में कंपनी का मुनाफा 4.19 करोड़ रुपये था, जो कि FY23 में बढ़कर 4.92 करोड़ और FY24 में 7.09 करोड़ रुपये हो गया।


कंपनी अपने कर्ज को लगातार कम कर रही है और अब इस पर मामूली बकाया है। कंपनी में प्रमोटर्स से सबसे अधिक 73.54 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा FII की इसमें 0.42 फीसदी और पब्लिक के पास 26.04 फीसदी शेयर हैं।

कैसा रहा है G M Polyplast के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में G M Polyplast के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 73 परसेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 740 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

क्या करती है G M Polyplast

जी एम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड भारत स्थित एक कंपनी है, जो प्लास्टिक शीट और ग्रैन्यूल्स बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी मुख्य रूप से हाई इम्पैक्ट पॉलीस्टाइनिन शीट (HIPS), एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन (ABS), पॉलीप्रोपाइलीन (PP), हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (HDPE) की मैम्युफैक्चरिंग करती है। इसके प्रोडक्ट्स में शीट और ग्रैन्यूल्स शामिल हैं। शीट में HIPS शीट, ABS शीट, पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (PET) शीट, PP शीट, HDPE शीट और इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज मटीरियल (ESD) मटीरियल शामिल हैं। ग्रैन्यूल्स में HIPS ग्रैन्यूल्स, ABS ग्रैन्यूल्स, PP ग्रैन्यूल्स और HDPE ग्रैन्यूल्स शामिल हैं।

HIPS शीट का इस्तेमाल रसोई के बर्तन, कंटेनर, वैक्यूम फॉर्मिंग, बाथरूम कैबिनेट और कंटेनर में होता है। ABS शीट का उपयोग स्क्रीन प्रिंटिंग, ऑटोमोबाइल का इंटीरियर, विमान के इंटीरियर में किया जाता है। PET शीट का इस्तेमाल कूलिंग टावर फिल, फूड पैकेजिंग, बॉक्स बनाना और ऑफसेट प्रिंटिंग के लिए फिल्में बनाने में होता है। HDPE शीट का उपयोग लगेज स्निफर और फोल्डिंग फर्नीचर में किया जाता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2024 6:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।