G R Infraprojects देगी ₹12.50 का अंतरिम डिविडेंड, नए शुरू हो रहे हफ्ते में है रिकॉर्ड डेट

G R Infraprojects Interim Dividend: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 262.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल में शेयर 17 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं साल 2025 में अब तक कीमत लगभग 30 प्रतिशत लुढ़की है

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का पुराना नाम जीआर अग्रवाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड था।

Dividend Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसका फैसला 7 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का पुराना नाम जीआर अग्रवाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 7 मार्च 2025 को बीएसई पर 1034.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10000 करोड़ रुपये है। G R Infraprojects में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2025 में अब तक 30 प्रतिशत टूटा G R Infraprojects


BSE के डेटा के मुताबिक, एक साल में शेयर 17 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं साल 2025 में अब तक कीमत लगभग 30 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,859.95 रुपये 26 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 965.05 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया। अपर सर्किट 1,241.55 रुपये पर और लोअर सर्किट 827.75 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

IPOs This Week: 10 मार्च से शुरू सप्ताह में भी सुस्त रहेगा IPO मार्केट, केवल 3 नए इश्यू होंगे ओपन

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 8 प्रतिशत बढ़ा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में G R Infraprojects का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 262.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 242.87 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत कम होकर 1694.50 करोड़ रुपये पर आ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 2134.02 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।