Gabriel India Shares: गैब्रियल इंडिया के शेयरों में आज 1 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% की अपर सर्किट सीमा को छूते हुए अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद आया। इस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के तहत कंपनी पहले एंचेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Anchemco India Pvt Ltd) का एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Asia Investments Pvt Ltd) में विलय करेगी। फिर उसके बाद एशिया इनवेस्टमेंट की ऑटोमोटिव यूनिट्स को अलग कर गैब्रियल इंडिया में मिला दिया जाएगा।