Get App

Gabriel India Shares: कंपनी के एक ऐलान से शेयर बना रॉकेट, 20% उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव

Gabriel India Shares: गैब्रियल इंडिया के शेयरों में आज 1 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% की अपर सर्किट सीमा को छूते हुए अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद आया। इस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के तहत कंपनी पहले एंचेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Anchemco India Pvt Ltd) का एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Asia Investments Pvt Ltd) में विलय करेगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:41 PM
Gabriel India Shares: कंपनी के एक ऐलान से शेयर बना रॉकेट, 20% उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव
Gabriel India Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 68% की तेजी आ चुकी है

Gabriel India Shares: गैब्रियल इंडिया के शेयरों में आज 1 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% की अपर सर्किट सीमा को छूते हुए अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद आया। इस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के तहत कंपनी पहले एंचेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Anchemco India Pvt Ltd) का एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Asia Investments Pvt Ltd) में विलय करेगी। फिर उसके बाद एशिया इनवेस्टमेंट की ऑटोमोटिव यूनिट्स को अलग कर गैब्रियल इंडिया में मिला दिया जाएगा।

यह कदम ग्रुप की साल 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इस योजना के तहत पहले एन्चेमको इंडिया का एशिया इनवेस्टमेंट्स में विलय किया जाएगा। यह कंपनी ब्रेक फ्लूइड, रेडिएटर कूलेंट और डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड जैसी ऑटोमोटिव कंज्यूमेबल्स को बनाती और बेचती है।

फिर इसके बाद एशिया इनवेस्टमेंट्स के ऑटोमोटिव बिजनेस को अलग किया जाएगा, जिसमें एन्चेमको के अलावा दाना आनंद, हेनकेल आनंद और ACYM जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी भी शामिल है। इस कंपनी को अलग करते अंत में गैब्रियल इंडिया में मिला दिया जाएगा। एशिया इनवेस्टमेंट्स के गैर-ऑटोमोटिव बिजनेस इस डिमर्जर के बाद भी उसी कंपनी के पास बने रहेंगे।

शेयरधारकों को क्या मिलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें