Credit Cards

Gainers And Losers: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट लेकर हुए बंद, 25 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Godrej Consumer Products का शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश कॉल दिया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है। जबकि रेवेन्यू 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3666 करोड़ रुपये पर पहुंचा

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers And Losers: बाजार में बिकवाली का दबाव बरकरार रहा और सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली रही। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि बैंकिंग, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। FMCG, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 662.87 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 218.60 अंक यानी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Bikaji Foods (Rs 864, 3.5%) | आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 68.6 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 19 पर्सेंट की बढ़त के साथ 721.2 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशनल लेवल पर बीकाजी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना आधार पर 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 106.7 करोड़ रुपये रहा

Godrej Consumer Products (Rs 1,292, 2.94%) | शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश कॉल दिया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है। जबकि रेवेन्यू 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3666 करोड़ रुपये पर पहुंचा।


DCB Bank (Rs 116.2, 5.48%) | डीसीबी बैंक के शेयरों ने 10% का इंट्राडे उच्च स्तर छुआ, क्योंकि इसने दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 23% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 155 करोड़ रुपये रहा।

ITC (Rs 482.25, 2.24%) | आईटीसी के शेयरों में तेजी देखी गई क्योंकि कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार अर्निंग ग्रोथ रही है । सिगरेट कारोबार और होटल कारोबार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण कई एनालिस्ट ने इस शेयर पर तेजी का अनुमान जताया है।

Kansai Nerolac Paints (Rs 279.05, 3.07%) | कंसाई नेरोलैक ने लोअर परेल स्थित अपनी जमीन 726 करोड़ रुपये में बेचने के लिए रुनवाल डेवलपर्स के साथ अंतिम समझौता किया। इस खबर के बाद शेयर में आज तेजी देखने को मिली।

IndusInd Bank (Rs 1,037, -18.99%) | शेयर आज 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 1,325 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,181.47 करोड़ रहा था। इस आंकड़े ने एनालिस्ट्स को हैरान किया है, जिन्होंने इसका मुनाफा करीब 2,138 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

Dixon Technologies (India) (Rs 13,939, -7.41%) | आज इस स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, स्टॉक में गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। बाजार को कंपनी के मार्जिन पर दबाव पसंद आया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 260 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 411.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी को 204 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था।

Larsen and Toubro (Rs 3,337, -3.07%) | एलएडटी का शेयर आज 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। यूबीएस ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मुख्य आय मजबूत है, लेकिन नए ऑर्डर की वृद्धि धीमी पड़ सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।