Credit Cards

Gainers & Losers: 3 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Kaynes Technology India का शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्र सरकार ने केन्स टेक्नोलॉजी की ओर से प्रस्तावित 3,300 करोड़ रुपये के चिप प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत Kaynes टेक्नोलॉजी गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट बनाएगी

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers:13 दिनों की तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन मोड में दिखा। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।

13 दिनों की तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन मोड में दिखा। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी ने 1 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 280 के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड क्लोजिंग ली। वहीं सेंसेक्स 4 प्वाइंट गिरकर 82 हजार 555 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी रही तो बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं एनर्जी, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

GMR Power & Urban Infra | CMP: Rs 141 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Authum Investment & Infrastructure ने एक दिन पहले ही खुले बाजार में 74.9 लाख शेयर 134 रुपये प्रति शेयर पर खरीदी। वहीं ब्रोकरेज फर्म B&K Securities ने स्टॉक पर 'buy' कवरेज शुरु की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मौजूदा स्तर से स्टॉक में 37 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।

Apollo Pipes | CMP: Rs 653 | आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। हैवी वॉल्यूम और मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आज इस शेयर में बढ़त देखने को मिली। आज इंट्राडे के दौरान एनएसई और बीएसआई पर करीब 1.6 मिलियन इक्विटी शेयरों ने हाथ बदला है।


Geojit Financial | CMP: Rs 157 | आज यह शेयर 15 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इस स्टॉक में लगातार 3 सत्र है जिसमें स्टॉक करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

FIEM Industries | CMP: Rs 1,620 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Kotak Securities ने स्टॉक पर 'Buy'रेटिंग दी है और इसके लिए 2140 रुपये का लक्ष्य दिया है। FIEM के 50 से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहन निर्माताओं का मजबूत ग्राहक आधार है। इसके भारत, इटली और जापान में तीन वर्ल्ड क्लास R&D/डिजाइन सेंटर हैं। वर्ष 2024 में कंपनी ने 85.86 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है।

Adani Green Energy | CMP Rs 1,897 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के बोर्ड ने अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर (ARE64L) और टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स सिंगापुर पीटीई के बीच बाध्यकारी दस्तावेजों के निष्पादन को मंजूरी दे दी है। टोटलएनर्जीज अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ एक नई 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए 444 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी। नए संयुक्त उद्यम में 1,150 मेगावाट क्षमता का पोर्टफोलियो होगा।

Aadhar Housing Finance| CMP: Rs 419 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Kotak Securities initiated ने शेयर पर Buy रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 50 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से 41 फीसदी की बढ़त संभव है।

Shipping stocks | मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और यह 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बड़े पैमाने में नौसैनिक रक्षा ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद यह तेजी आई।

Godrej Industries | CMP: Rs 1,211 | भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते आज यह शेयर 14 फीसदी की बढ़त के साथ नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में 12 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जो एक महीने के दैनिक कारोबार के औसत 4 लाख शेयरों से 300 प्रतिशत अधिक है।

Kaynes Technology India | CMP: Rs 4,839 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्र सरकार ने केन्स टेक्नोलॉजी की ओर से प्रस्तावित 3,300 करोड़ रुपये के चिप प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत Kaynes टेक्नोलॉजी गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट बनाएगी, जिसमें हर दिन 60 लाख चिप्स का उत्पादन होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 46 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।