Credit Cards

Gainers & Losers : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers: आज बैंक निफ्टी 177 अंक चढ़कर 52,456 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 491 अंक चढ़कर 57,664 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 83.59 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
अहम सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी आईटी इंडेक्स एकमात्र नुकसान में रहा। इंडेक्स में शामिल टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई

Buzzing Stocks : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स भी नए शिखर पर बंद हुआ है। तेल-गैस, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, ऑटो और PSU बैंक इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। IT शेयरों पर दबाव रहा है। निफ्टी ने इंट्राडे में निफ्टी वे 24,653.05 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है। मिडकैप ने इंट्राडे में 57,687.65 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 146 अंक चढ़कर 80,665 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 85 अंक चढ़कर 24,587 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है -

Tanla Platforms | CMP: Rs 1,007 | 15 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। कंपनी ने बताया है कि उसने धोखाधड़ी वाले फोन नंबरों की पहचान करके अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी दिग्गज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Avenue Supermarts | Rs 4,990 | डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए है। इस अवधि में कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। 15 जुलाई को शुरुआती कारोबार में डीमार्ट के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है।


MRF | Rs 1,31,250 | भारत की सबसे महंगी कंपनी एमआरएफ के शेयरों में तीन प्रतिशत की तेजी आई है। ऐसी खबरें हैं कि इस टायर बनाने वाली कंपनी ने 18 जुलाई से अपने दाम बढ़ा दिए हैं। एमआरएफ ने ट्रक टायरों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं, जबकि पैसेंजर कार टायर और रेडियल टायरों के दाम तीन से सात प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं। इस खबर के कारण अन्य टायर कंपनियों के शेयरों में भी उछाल आया है।

Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) | CMP: Rs 291.30 | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सुबह के कारोबार में IREDA के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 310 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के दम पर आज ये शेयर भागा है। सालाना आधार पर कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 31 फीसदी और कर बाद मुनाफे में 30 फीसदी तक की बढ़त हुई है। तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.36 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी पर रहा है। वहीं तीसरी तिमाही में ये 3.08 फीसदी पर रहा था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 2.85 फीसदी के मुकाबले 3.29 फीसदी पर रहा है। लोन सैंक्शन 68 फीसदी बढ़कर 9136 करोड़ रुपए पर और लोन बुक करीब 34 फीसदी बढ़कर 63,150 करोड़ रुपए पर रही है।

Jupiter Wagons | CMP: Rs 705 | कंपनी द्वारा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा के बाद शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 689.47 रुपये तय किया गया था और कंपनी ने 655.5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12.2 मिलियन इक्विटी शेयर जारी और आवंटित किए हैं।

IT stocks | अहम सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी आईटी इंडेक्स एकमात्र नुकसान में रहा। इंडेक्स में शामिल टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Mazagon Dock Shipbuilders | CMP: Rs 5,387 | केंद्रीय बजट 2024 से पहले स्टॉक में तेज उछाल के बाद आज मुनाफावसूली आई। जिससे ये शेयर आज लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण पर सरकार के फोकस के कारण मजबूत विकास संभावनाओं की उम्मीद के बीच पिछले महीने स्टॉक में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Zen Technologies | CMP: Rs 1,361 | कंपनी द्वारा एआई संचालित रोबोट पेश करने और चार रक्षा उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा के बाद शेयर 5 प्रतिशत उछलकर 1,361 रुपये पर पहुंच गया और अपर सर्किट पर बंद हुआ।

Market outlook : निफ्टी पहली बार 24,600 के पार, जानिए 16 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Apollo Micro Systems | CMP: Rs 109.8 | डीएपी-2020 की मेक-II श्रेणी के तहत वाहन माउंटेड काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम (वीएमसीएसडीएस) की खरीद के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑर्डर मिलने के बाद शेयर 5 प्रतिशत अपर सर्किट पर 109.76 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

Antony Waste Handling Cell | CMP: Rs 605 | कंपनी द्वारा जून तिमाही (Q1FY25) में मजबूत कारोबारी अपडेट पेश किए जाने के बाद ये शेयर 9 प्रतिशत से अधिक उछलकर 620 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।