Credit Cards

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल

Gainers & Losers: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज करीब डेढ़ फीसदी ऊपर चढ़े हैं। इस तेजी के बाद रिकॉर्ड हाई से अब ये 5 फीसदी से कम ही नीचे है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

अपडेटेड May 15, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती गिरावट के बाद मार्केट ने आज जोरदार वापसी की। अमेरिका से ट्रेड डील की उम्मीद और कच्चे तेल में गिरावट ने मार्केट में चाबी भरी और हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हो गया। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Remsons Industries । मौजूदा भाव: ₹136.55 (+14.12%)

रेमसंस इंडस्ट्रीज को स्टेलांटिस एनवी से ₹300 करोड़ के सप्लाई ऑर्डर्स मिले तो शेयर आज इंट्रा-डे में 16.84% उछलकर ₹139.80 पर पहुंच गए। रेमसंस को यह ऑर्डर स्टेलांटिस की स्मार्ट कार, जीप मॉडल्स, और इसके तिपहिया सेगमेंट के लिए कंट्रोल केबल्स की सप्लाई का है। इस ऑर्डर के तहत डिलीवरी अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी और सात साल में सप्लाई पूरा करना है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।


GPT Infraprojects । मौजूदा भाव: ₹141.15 (+2.13%)

ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता से मोनो ब्लॉक प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट लाइन स्लीपर्स बनाने और सप्लाई का ₹32.29 करोड़ का ऑर्डर मिला तो जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.74% उछलकर ₹144.75 पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2026 के इस पहले ऑर्डर के साथ अब कंपनी का टोटल ऑर्डरबुक ₹3,488.65 करोड़ का हो गया है।

Hero MotoCorp । मौजूदा भाव: ₹4321.85 (+6.27%)

हीरो मोटोकॉर्प का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन रेवेन्यू 4.4% उछलकर ₹9,939 करोड़ और नेट प्रॉफिट 6.4% बढ़कर ₹1,081 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर ₹65 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.81% उछलकर ₹4344.05 पर पहुंच गए।

South Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹27.77 (+3.81%)

साउथ इंडियन बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 57.6% उछलकर ₹683 करोड़ पर पहुंच गया। ग्रॉस एनपीए भी सुधरकर 3.20% पर आ गया। बैंक ने हर शेयर पर ₹0.40 के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस वजह से बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 4.19% उछलकर ₹27.87 पर पहुंच गए।

Time Technoplast । मौजूदा भाव: ₹360.00 (+3.55%)

टाइम टेक्नोप्लास्ट को अपने टाइप 4 कंपोजिट सिलिंडर के लिए ब्यूरो वेरिटास से अप्रूवल सर्टिफिकेट मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.42% उछलकर ₹363.00 पर पहुंच गए। यह सिलिंडर हाइड्रोजन एप्लीकेशन के लिए डिजाइन किया गया है और इसकी क्षमता 150 लीटर की है।

BLS E-Services । मौजूदा भाव: ₹180.40 (+14.50%)

वित्त वर्ष 2025 में बीएलएस ई-सर्विसेज की टोटल इनकम सालाना आधार पर 76% बढ़कर ₹545 करोड़ और नेट प्रॉफिट 75.4% उछलकर ₹58.8 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने प्रति शेयर ₹1 के डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टोटल इनकम 211.5% उछलकर ₹245.2 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 58.7% बढ़कर ₹17.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस धमाकेदार नतीजे पर बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 17.39% उछलकर ₹184.95 पर पहुंच गए।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

CESC । मौजूदा भाव: ₹163.20 (-2.74%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीएसईसी का नेट प्रॉफिट 7.2% गिरकर ₹385 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.69% टूटकर ₹161.60 पर आ गए। हालांकि मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 14.5% बढ़कर ₹3,877 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब दोगुना होकर ₹812 करोड़ और मार्जिन बढ़कर 20.94% पर पहुंच गया।

Solara Active Pharma Sciences । मौजूदा भाव: ₹519.30 (-9.89%)

सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान को ₹2.3-₹2.6 अरब से घटाकर ₹2.13 अरब कर दिया और रेवेन्यू के अनुमान को भी ₹15 अरब से घटाकर ₹13 अरब कर दिया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 10% के लोअर सर्किट ₹518.70 पर आ गया।

Arvind । मौजूदा भाव: ₹380.85 (-4.48%)

मार्केट में फैली अनिश्चितता के चलते अरविंद ने वित्त वर्ष 2026 के फाइनेंशियल गाइडेंस को टाल दिया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.14% फिसलकर ₹374.20 पर आ गए।

Persistent Systems । मौजूदा भाव: ₹5648.00 (-1.96%)

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के अहम क्लाइंट यूनाइटेडहेल्थ की मेडिकेयर फ्रॉड में जांच चल रही है तो इसका गाइडेंस सस्पेंड हो गया है और सीईओ भी बदला गया है। चूंकि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का वित्त वर्ष 2025 में 60 फीसदी रेवेन्यू हेल्थकेयर से आया तो यूनाइटेडहेल्थ की चुनौतियों से इसे भी झटका लगा और इंट्रा-डे में शेयर आज 3.59% टूटकर ₹5553.95 पर आ गए।

Nifty 500 कंपनियों में घटी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी

शेयर बाजार की इन 4 वजहों से धमाकेदार वापसी, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 25000 के पार

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।