बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा। बाजार 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले जबकि PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Bajaj Auto | CMP Rs 10,093 | अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ।वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी ने दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 5 फीसदी की सुस्त ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो कि इसके पहले के अनुमान 5-8 फीसदी का लोअर लेवल है।
CRISIL | CMP Rs 4,743 | आज यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 171.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।
Mphasis | CMP: Rs 3,090 | शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मुनाफा तिमाही आधार पर 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 423.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 3,422 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,536 करोड़ रुपये पर रही। EBIT 514 करोड़ रुपये से बढ़कर 544करोड़ रुपये पर रहा।
Nestle India | CMP: Rs 2,378 | कंपनी का शेयर आज 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ । जुलाई-सितंबर दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33 प्रतिशत बढ़कर 5104 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5036.82 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर मामूली तौर पर कम होकर 899.49 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 908 करोड़ रुपये था।
Hero MotoCorp | CMP Rs 5,215 | बजाज ऑटो की दूसरी तिमाही की आय उम्मीद से कम रहने के बाद Hero MotoCorp के शेयरों में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। बजाज ऑटो द्वारा कमजोर मांग का हवाला देते हुए अपने अनुमान में कटौती करने के बाद निवेशकों का रुझान टू-व्हीलर शेयरों पर कम हो गया।
Hind Rectifiers | CMP Rs 1,067 | स्टॉक ने 10 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया है। हाई वॉल्यूम के साथ एनएसई पर स्टॉक ने 1,067.90 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। आज दिन में अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के लगभग 3 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 31,000 शेयरों का कारोबार हुआ था।
Titagarh Rail | CMP Rs 1,168 |आज शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी में एक बल्क डील में 0.57 प्रतिशत हिस्सेदारी या 7.63 लाख शेयर खरीदे हैं। इस ट्रांजेक्शन की वैल्यू 85.5 करोड़ रुपये रही। शेयरों की खरीद 1,120 रुपये प्रति शेयर पर हुई।इस बीच टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,120.12 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेची। ट्रांजेक्शन की वैल्यू 88.6 करोड़ रुपये रही।