Gainers & Losers: मार्केट को बजट की यही बात नहीं आई पसंद, 50 बड़ी कंपनियों में सबसे तेज इनमें रहा उतार-चढ़ाव

Gainers & Losers on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच शुरू की और मार्केट भी ऊपर चढ़ता गया, फिर एकाएक मार्केट ने रिवर्स गियर लगाया और यह गहरा लाल हो गया। निफ्टी 50 की बात करें तो यह 23650 के काफी करीब पहुंचा ही था कि धड़ाम से नीचे आ गया और इंट्रा-डे में तो यह 23,325 के नीचे तक आ गया

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट पर आज बजट के दिन बिकवाली का दबाव इसलिए बना क्योंकि वित्त मंत्री ने इस वित्त वर्ष 2025 के कैपिटल एक्सपेंडिचर को घटा दिया है।

Gainers & Losers on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच शुरू की और मार्केट भी ऊपर चढ़ता गया, फिर एकाएक मार्केट ने रिवर्स गियर लगाया और यह गहरा लाल हो गया। निफ्टी 50 की बात करें तो यह 23650 के काफी करीब पहुंचा ही था कि धड़ाम से नीचे आ गया और इंट्रा-डे में तो यह 23,325 के नीचे तक आ गया। सेंसेक्स 77,899 तक पहुंचा था लेकिन फिर टूटकर 77006 तक आ गया। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77505.96 और निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23482.15 पर बंद हुआ है।

आखिर क्यों आया मार्केट में बिकवाली का झोंका?

मार्केट पर यह दबाव इसलिए बना क्योंकि वित्त मंत्री ने इस वित्त वर्ष 2025 के कैपिटल एक्सपेंडिचर को घटा दिया है। पहले 11.11 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का अनुमान था जिसे घटाकर अब 10.18 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। इसने मार्केट में बिकवाली बढ़ा दी। मार्केट के इस माहौल में निफ्टी 50 के किन शेयरों में तेजी आई और किनमें गिरावट, इसकी डिटेल नीचे दी जा रही है।


Nifty 50 पर ये शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर

निफ्टी 50 पर आज सबसे अधिक तेजी टाटा ग्रुप की ट्रेंट में रही और यह 6.98 फीसदी की बढ़त के साथ ₹6,155.00 पर बंद हुआ है। ट्रेंट के बाद आईटीसी होटल्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 171.09 रुपये पर बंद हुआ। मारुति 4.87 फीसदी की बढ़त के साथ ₹12,910.00 और टाटा कंज्यूमर 4.16 फीसदी के उछाल के साथ ₹1,067.30 पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बीईएल के शेयर सबसे अधिक टूटे और 4.10 फीसदी फिसलकर ₹280.65 पर बंद हुआ। पावरग्रिड 3.80 फीसदी टूटकर ₹290.20 और एलएंडटी 3.06 फीसदी फिसलकर ₹3,458.25 पर बंद हुआ।

Budget 2025: अब इतना डिविडेंड होगा खाते में पूरा क्रेडिट, कंपनियां नहीं काटेंगी टीडीएस, चेक करें नई लिमिट

Chemical Stocks slipped: बजट से निराश केमिकल सेक्टर, शेयर धड़ाम, ये थी मांगें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।