Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी दिखी। हालांकि इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 13 फीसदी नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1131.31 प्वाइंट्स यानी 1.53% उछलकर 75301.26 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.45% यानी 325.55 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22834.30 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सापयरी के दिन आज घरेलू मार्केट में हर तरफ खरीदारी का रुझान दिखा। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। दिन के आखिरी में आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1131.31 प्वाइंट्स यानी 1.53% उछलकर 75301.26 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.45% यानी 325.55 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22834.30 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Paytm । मौजूदा भाव: ₹742.45 (+7.79%)

सेबी से पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर सर्विसेज देने की मंजूरी मिली तो पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में 8.51% उछलकर ₹747.40 पर पहुंच गए।


Ircon International । मौजूदा भाव: ₹145.90 (+5.53%)

इरकॉन को मेघालय सरकार से एक नए सेक्रेटेरिएट कॉम्प्लेक्स के लिए 1,096.2 करोड़ रुपये का ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 8.82% उछलकर ₹150.45 पर पहुंच गए। कंपनी ने बद्री राय एंड कंपनी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर में यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस ज्वाइंट वेंचर में इरकॉन की 26% और बद्री राय की 74% हिस्सेदारी है।

HAL । मौजूदा भाव: ₹3579.05 (+4.05%)

यूबीएस ने एचएएल को खरीदने की सलाह दी तो शेयर इंट्रा-डे में 4.37% उछलकर ₹3589.85 पर पहुंच गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस ₹5700 से घटाकर ₹4800 कर दिया है।

United Drilling Tools । मौजूदा भाव: ₹223.90 (+3.73%)

ऑयल इंडिया से ₹13.74 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयर इंट्रा-डे में 5.12% उछलकर ₹226.90 पर पहुंच गए।

CG Power । मौजूदा भाव: ₹634.90 (+3.94%)

सीजी पावर के बोर्ड की बैठक में ₹1.30 के अंतरिम डिडिवेंड के फैसले पर शेयर इंट्रा-डे में 4.61% उछलकर ₹639.00 पर पहुंच गए।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

AGS Transact । मौजूदा भाव: ₹11.46 (-4.98)

एटीएम ऑपरेटिंग सेगमेंट की दिग्गज कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट के कैश हैंडलिंग ऑपरेशंस की आरबीआई जांच करेगा, इस रिपोर्ट पर एजीएस ट्रांजैक्ट के शेयर इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹11.46 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुआ।

Castrol India । मौजूदा भाव: ₹222.05 (-2.01%)

एक्स-डिविडेंड के दिन आज कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा जिसके चलते इंट्रा-डे में 2.78% टूटकर यह ₹220.30 पर आ गया। कंपनी ने ₹13 के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसमें ₹4.50 का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 मार्च है।

Bajaj Finserv । मौजूदा भाव: ₹1842.25 (-1.58%)

बजाज फिनसर्व के लाइफ और जनरल इंश्योरेंस से एलियांज एग्जिट कर रही है जिसके चलते निवेशकों में आज उथल-पुथल दिखी। शुरुआती तेजी के बाद शेयर फिसल गए और इंट्रा-डे में 2.02% टूटकर ₹1834.00 पर आ गए।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1628.15 (-0.69%)

एनएसई पर ₹1630.80 के भाव पर भारती एयरटेल के 5,05,269 शेयरों की ब्लॉक डील के चलते इंट्रा-डे में शेयर 1.06% टूटकर ₹1622.00 पर आ गए।

Religare Enterprises । मौजूदा भाव: ₹234.95 (-0.06%)

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और इसकी सहायक कंपनियों- रेलिगेयर फिनवेस्ट (RFL) और रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (RHDFCL) का गवर्नेंस रिव्यू शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए बोर्ड ने ट्राइलीगल नामक एक कानूनी फर्म को नियुक्त करने का फैसला लिया है और इसमें ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी भी मदद करेगी। इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी के फंड फ्लो स्थिति की समीक्षा की और अगले कुछ महीनों में कैश फ्लो गैप पाया। कई विकल्पों पर विचार करने के बाद बोर्ड ने सर्वसम्मति से नए प्रमोटर्स बर्मन ग्रुप से तत्काल वित्तीय सहायता हासिल करने का फैसला लिया है ताकि कंपनी के ऑपरेशंस को बनाए रखा जा सके। इस गैप के चलते शेयर इंट्रा-डे में 0.45% टूटकर ₹234.05 पर आ गए।

 

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

Allianz के जाने के बाद कौन होगा Bajaj Finserv का पार्टनर? लिस्टिंग को लेकर ये है प्लान

Paytm Shares: SEBI ने दी पेटीएम को खास मंजूरी, शेयरों में आया जोश, 6% से अधिक का तगड़ा उछाल

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 18, 2025 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।