Paytm Shares: पेटीएम ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी से पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर सर्विसेज देने की मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर आज पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 7.79 फीसदी की बढ़त के साथ 742.45 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.51 फीसदी के उछाल के साथ 747.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पेटीएम को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब यह अपने फीचर्स का विस्तार कर रही है और इस महीने इसने ‘UPI Trading Blocks’ शुरू किया था।
SEBI की मंजूरी से क्या बदलेगा Paytm के लिए?
सेबी ने पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर सर्विसेज देने को मंजूरी दे दी। ऐसे में अब वन97 कम्यूनिकेशंस की पेमेंट सर्विसेज प्लेटफॉर्म इंवेस्टमेंट इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-ड्रिवेन एनालिसिस जैसी रिसर्च सर्विसेज मुहैया करा सकेगी। कंपनी का कहना है कि यह माइलस्टोन इंवेस्टमेंट इकोसिस्टम में पेटीएम मनी के विस्तार के लक्ष्य के अनुरुप ही है। इसके जरिए रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को एक्सपर्ट्स की सर्विसेज मिलेंगी।
इस महीने की शुरुआत में पेटीएम ने इक्विटी ब्रोकिंग ऐप्स पर ट्रेडिंग के लिए बैंक खातों से ऑटोमैटिक पेमेंट डिडक्शंस का फीचर लॉन्च किया था। ‘UPI Trading Blocks’ एक ऑटोमेटेड प्रोसेस है जो एनपीसीआई के यूपीआई इंफ्रा पर आधारित है जिसमें ट्रेडिंग के दौरान फंड डिडक्ट होते हैं। इसमें हर ट्रेड के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे निवेशकों को यह फायदा होता है, जब तक ट्रेड के लिए जरूरत न पड़े, पैसा बैंक खाते में ही रहता है। अभी यह फीचर सिर्फ एक्सिस बैंक के यूपीआई हैंडल @ptaxis और यस बैंक के हैंडल @ptyes पर ही उपलब्ध है जिसे जल्द ही एसबीआई के @ptsbi और एचडीएफसी बैंक के @pthdfc तक बढ़ाया जाएगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पेटीएम के शेयर पिछले साल 9 मई 2024 को एक साल के निचले स्तर 310.00 रुपये पर थे। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 243 फीसदी उछलकर 17 दिसंबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड हाई 1063.00 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। पेटीएम के शेयर 18 नवंबर 2021 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 2150 रुपये के भाव पर जारी हुआ है, जिस पर लिस्टिंग से लेकर आज तक पहुंच नहीं पाया है।