Credit Cards

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों ने वीकेंड बनाया शानदार, इंट्रा-डे में रही तेज उठा-पटक

Gainers & Losers: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से कम ही नीचे है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

अपडेटेड May 16, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से सुस्ती के बीच घरेलू मार्केट में भी आज सुस्ती छाई रही। अधिकतर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में आज एक फीसदी से कम ही उतार-चढ़ाव रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

IRFC । मौजूदा भाव: ₹138.55 (+6.41%)

सरकार ने आईआरएफसी को डीप-डिस्काउंट बॉन्ड्स के जरिए ₹10 हजार करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी तो शेयर इंट्रा-डे में 7.68% उछलकर ₹140.20 पर पहुंच गए। ये बॉन्ड्स मार्च 2027 तक जारी होंगे और इनकी मेच्योरिटी 10 साल की होगी। ये बॉन्ड फेस वैल्यू के मुकाबले ₹4916 करोड़ डिस्काउंट में जारी होंगे।


Advait Energy Transitions । मौजूदा भाव: ₹1621.30 (+6.03%)

अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस को ₹130 करोड़ का ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 9.54% उछलकर ₹1674.95 पर पहुंच गए।

Nucleus Software Exports । मौजूदा भाव: ₹1183.95 (+20.00%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्चट्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 124.40% उछलकर ₹74.5 करोड़, मार्जिन 16.14% से बढ़कर 32.54% पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू ₹206 करोड़ से बढ़कर ₹229 करोड़ और कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 85.14% उछलकर ₹64.8 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने प्रति शेयर ₹12.5 के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इन वजहों से न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹1183.95 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

Dhanuka Agritech । मौजूदा भाव: ₹1612.55 (+11.08%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर धनुका एग्रीटेक का नेट प्रॉफिट 28.8% उछलकर ₹76.6 करोड़ और रेवेन्यू 20% उछलकर ₹442 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 37% की तेजी आई और मार्जिन उछलकर 24.8% पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹2 के डिविडेंड का ऐलान किया है। इन वजहों से शेयर भी इंट्रा-डे में 12.43% उछलकर ₹1632.10 पर पहुंच गए।

Borosil Renewables । मौजूदा भाव: ₹573.35 (+4.35%)

बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने 600 टन प्रति दिन के संशोधित विस्तार योजना को मंजूरी दी तो शेयर इंट्रा-डे में 6.29% उछलकर ₹584.00 पर पहुंच गए। इस विस्तार पर ₹9.5 अरब खर्च होंगे।

Waaree Renewable Technologies । मौजूदा भाव: ₹1028.25 (+1.51%)

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को ₹114 करोड़ का ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 3.46% उछलकर ₹1048.00 पर पहुंच गए।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Sammaan Capital । मौजूदा भाव: ₹125.65 (-0.12%)

तिमाही आधार पर मार्च तिमाही के आखिरी में सम्मान कैपिटल का एनपीए बढ़ गया। इसका ग्रॉस एनपीए 1.14% से बढ़कर 1.83% और नेट एनपीए 0.66% से बढ़कर 1.10% पर पहुंच गया तो शेयर भी इंट्रा-डे में टूटकर 1.43% फिसलकर ₹124.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सम्मान कैपिटल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹3.2 अरब से बढ़कर ₹3.24 अरब पर पहुंचा।

JSW Infra । मौजूदा भाव: ₹288.25 (-2.85%)

प्रमोटर ग्रुप एंटिटी सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट (अपने ट्रस्टीज सज्जन जिंदल और संगीता जिंदल के जरिए) की ₹288 के फ्लोर प्राइस पर ₹1200 करोड़ की ब्लॉक डील के चलते जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.95% टूटकर ₹287.95 पर आ गए थे।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1814.35 (-2.81%)

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगटेल की सब्सिडरी पास्टेल ने ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची तो शेयर इंट्रा-डे में 3.04% टूटकर ₹1810.10 पर आ गए थे। ₹8,568 करोड़ की इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ₹1800 था। पास्टेल की भारती एयरटेल में हिस्सेदारी 9.49% थी। आज सेंसेक्स का यह टॉप लूजर है।

SBI । मौजूदा भाव: ₹791.85 (-1.96%)

₹15.90 के फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट पर मुनाफावसूली के चलते एसबीआई के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.12% टूटकर ₹790.60 पर आ गए।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

भिड़े EaseMyTrip और MMT, निशांत पिट्टी का आरोप, मेकमायट्रिप का चीन के साथ सीधा कनेक्शन

JSW Infra Share Price: एक ब्लॉक डील पर शेयर धड़ाम, बिकवाली के चलते 3% टूटा भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।