भिड़े EaseMyTrip और MMT, निशांत पिट्टी का आरोप, मेकमायट्रिप का चीन के साथ सीधा कनेक्शन

EaseMyTrip vs MMT: देश की दो अहम ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों ईजमायट्रिप और मेकमायट्रिप के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। यह लड़ाई टिकट की कीमतों पर छूट को लेकर है जिसे लेकर ईजमायट्रिप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता जताई है। जानिए क्या है पूरा मामला और सस्ती टिकटों से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ईजमायट्रिप ने कैसे सवाल उठाए हैं?

अपडेटेड May 16, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
निशांत पिट्टी ने सेना के अधिकारियों के लिए एमएमटी के छूट के खास ऑफर का स्क्रीन शॉट लगाया है। इसमें निशांत पिट्टी ने कहा कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अधिकारियों को अपनी डिफेंस आईडी, रूट्स और बाकी ट्रैवल डेटा देना होता है जिसका देश के दुश्मन गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    EaseMyTrip vs MMT: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप के को-फाउंडर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर सेना के अधिकारियों को टिकटों पर दिए जाने वाले छूट को लेकर सवाल उठाए हैं। निशांत का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसे लेकर मेकमायट्रिप ने जवाबी प्रतिक्रिया भी दी है और कहा कि यह सिर्फ उसकी छवि खराब करने की कोशिश है। हालांकि इसके बाद निशांत पिट्टी ने आरोप लगाए कि मेकमायट्रिप के कुछ निदेशकों का कनेक्शन चीन के साथ है। इस आरोप पर अभी मेकमायट्रिप (MMT) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    EaseMyTrip vs MMT: क्या है पूरा मामला?

    बुधवार को X (पूर्व नाम Twitter) पर निशांत पिट्टी ने सेना के अधिकारियों के लिए एमएमटी के छूट के खास ऑफर का स्क्रीन शॉट लगाया है। इसमें निशांत पिट्टी ने कहा कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अधिकारियों को अपनी डिफेंस आईडी, रूट्स और बाकी ट्रैवल डेटा देना होता है जिसका देश के दुश्मन गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुश्मनों को पता है कि भारतीय सैनिक कहां उड़ रहे हैं और इस खामी को उजागर करने वाला स्क्रीन शॉट यहां है। निशांत पिट्टी ने कहा कि इसे फटाफट ठीक किया जाना चाहिए। इस पर मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने तुरंत जवाब दिया और आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और प्रेरित बताया। उन्होंने आगे कहा कि एमएमटी एक भारतीय कंपनी जिसकी स्थापना भारतीयों ने की है, मुख्यालय भारत में है और करीब 20 वर्षों से लाखों लोगों का भरोसा है।


    इसके बाद फिर निशांत पिट्टी ने मेकमायट्रिप पर आरोप लगाए। इस बार निशांत पिट्टी ने एमएमटी के कुछ डायरेक्टर्स की डिटेल्स साझा की है और आरोप लगाया है कि इनके चीन के साथ प्रत्यक्ष संबंध हैं। उनका यह भी दावा है कि कंपनी के रणनीतिक बोर्ड कमेटी में या तो ऐसे लोग हैं या इस पर ऐसे लोगों का असर हैं जिनका चीन के साथ स्पष्ट जुड़ाव है। हाल ही में एक गैर-चीनी डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर निशांत पिट्टी ने कहा कि फेर-बदल चीनी प्रभाव की गहरी जड़ें नहीं छिपा सकता। उन्होंने आगे कहा कि मेकमाईट्रिप इसे 'प्रेरित आरोप' के रूप में खारिज कर सकता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर होती है, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।

    इंटरनेट पर आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

    निशांत पिट्टी के रुझान पर इंटरनेट पर यूजर्स का रुझान मिला-जुला है। कुछ तो उनसे सहमत हैं और और लीडरशिप में बदलाव की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ उनसे सहमत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा है कि MMT की समीक्षा की जानी चाहिए, और यदि निशांत पिट्टी के आरोप सच हैं, तो MMT का बहिष्कार करने का समय आ गया है। एक और यूजर का कहना है कि डिफेंस आईडी क्यों दिखाना, यह तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं दूसरी तरफ एक यूजर का कहना है कि ये सब बातें अभी क्यों आ रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है, क्या ये सब बातें पहले नहीं पता थी? यूजर ने आगे लिखा है कि यह अपनी कंपनी की मार्केटिंग के लिए संवेदनशील इश्यू को इस्तेमाल करने का तरीका है।

    शेयरों की क्या है स्थिति?

    ईजीमायट्रिप घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। इसके शेयर आज पर 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 12.00  रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 11.81 रुपये तक टूटकर आ गया था और रिकवर होकर 12.42 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर 10.71 रुपये और पिछले साल 22 मई 2024 को एक साल के हाई 23.16 रुपये पर था।

    तुर्किए की एविएशन कंपनी Celebi को बड़ा झटका, भारतीय एयरपोर्ट्स पर काम करने की मंजूरी रद्द

    IndusInd Bank Shares: 5% से अधिक गिरावट के साथ खुले शेयर, ब्रोकरेज के रुझान पर बढ़ा बिकवाली का दबाव

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: May 16, 2025 11:11 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।