तुर्किए की एविएशन कंपनी सेलेबी को भारतीय एविएशन वॉचडॉग BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन) ने तगड़ा झटका दिया है। BCAS ने गुरुवार को अहम भारतीय हवाई अड्डे पर कारोबार कर रही तुर्किये की Çelebi Aviation Holding की Çelebi Ground Handling India Pvt. Ltd का परमिट तत्काल प्रभाव से "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में" रद्द कर दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सेलेबी के एविएशन सर्विसेज की हैंडलिंग में बीसीएएस ने कुछ खामियां पाईं। सूत्रों के मुताबिक इसका सिक्योरिटी क्लियरेंस जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते हटाया गया है क्योंकि सिविल एविएशन संवेदनशील क्षेत्र है और तुर्किये ने "शत्रु देश" (पाकिस्तान) को हथियार दिए हैं।
बता दें कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और इसके तहत पीओके समेत पाकिस्तान के नौ जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस पूरे मामले में तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और पाकिस्तान ने युद्ध के दौरान तुर्किए के ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी किया था।
नौ एयरपोर्ट पर काम कर रही थी Çelebi
बीसीएएस के डायरेक्टर जनरल ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी के सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है जोकि मूल रूप से 21 नवंबर 2022 को दिया गया था। ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विसेज देने वाली यह कंपनी देश के 9 हवाई अड्डों पर काम करती है, जिनमें नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित मुंबई, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं।
सेलेबी ने भारत में अपना काम वर्ष 2008 में शुरू किया था। यह पैसेंजर हैंडलिंग, रैंप ऑपरेशंस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशंस, कार्गो और पोस्टल सर्विसेज, वेयरहाउस मैनेजमेंट, ब्रिज-माउंटेड इक्विपमेंट और जनरल एविएशन सपोर्ट की सर्विसेज देती है। यह भारत में सालाना 58 हजार से अधिक फ्लाइट्स और 5.40 लाख टन कार्गो हैंडल करती है। इसके करीब 7800 एंप्लॉयीज हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स तेजी से फैल रही थी कि सेलेबी एविएशन में राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdoğan की बेटी Sümeyye Bayraktar की भी हल्की हिस्सेदारी है। उनकी शादी Baykar के फाउंडर Selçuk Bayraktar से हुई है। यह वही कंपनी है जो पाकिस्तान समेत दुनिया भर में टर्किश मिलिट्री ड्रोन बनाकर सप्लाई करती है।
हालांकि सेलेबी एविएशन इंडिया ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि एर्दोगन की बेटी से इसका कोई संबंध नहीं है और भारत में इसका कारोबार पूरी तरह से भारतीय ही है जिसे भारतीय प्रोफेशनल ही देखते हैं। कंपनी का यह भी कहना है कि इसकी पैरेंट कंपनी में भी Sümeyye नाम की कोई शेयरहोल्डर नहीं है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया जंगी माहौल में तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा की तो भारत में तुर्किए के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांग हो रही है। कुछ ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और एसोसिएशन ने भी लोगों को तुर्किए की यात्रा न करने के लिए सलाह जारी की है।