तुर्किए-अजरबैजान के खिलाफ भारतीयों का फूटा गुस्सा! 2000 से ज्यादा ट्रैवल बुकिंग रद्द, भारी पड़ रही पाकिस्तान की 'यारी'

ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में कमी आई है। साथ ही टिकट कैंसेलेशन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय पर्यटक अब इनकी जगह दूसरे वैकल्पिक स्थानों को चुन रहे हैं। शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को मई से जुलाई 2025 के बीच तुर्किए और अजरबैजान के लिए लगभग 2,000 बुकिंग कैंसेलेशन के रिक्वेस्ट मिल चुके हैं

अपडेटेड May 15, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर भी तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में तेज गिरावट देखी गई है

तुर्किए और अजरबैजान को पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण अब भारतीय नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय पर्यटकों ने इन देशों की यात्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी है। करीब 2,000 पर्यटकों ने इन देशों की यात्रा के लिए कराए अपने टिकट को रद्द करा दिया हैं। तुर्किए और अजरबैजान ने दोनों ने हाल ही भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी के बाद सोशल मीडिया और कई नागरिक समूहों ने इन दोनों देशों के खिलाफ बॉयकॉट (बहिष्कार) की अपील की। इसका असर अब सीधे इन देशों की टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ता दिख रहा है।

टिकट कैंसेलेशन की होड़

ट्रैवल से जुड़ी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में कमी आई है। साथ ही टिकट कैंसेलेशन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय पर्यटक अब इनकी जगह दूसरे वैकल्पिक स्थानों को चुन रहे हैं। इंडस्ट्री के प्रतिभागियों और एक्सपर्ट्स के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को मई से जुलाई 2025 के बीच तुर्किए और अजरबैजान के लिए लगभग 2,000 बुकिंग कैंसेलेशन के रिक्वेस्ट मिल चुके हैं।

एक प्रमुख एयरलाइन के अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, "सिर्फ पिछले एक हफ्ते में इस्तांबुल और बाकू के लिए करीब 2,000 बुकिंग या तो रद्द की गई हैं या आगे की तारीखों में टाली गई हैं।" हालांकि अगर तुर्किए या अजरबैजान जाने वाले कुल यात्रियों की संख्या को देखें, तो ये कैंसेलेशन अभी कुल यात्रियों का केवल 5 प्रतिशत हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर विरोध यूं ही चलता रहा, तो आगे चलकर इसका असर पर्यटन और एयरलाइन कंपनियों पर साफ दिखेगा।


अजरबैजान की बढ़ती भूमिका

इस बीच, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताता कि, "अजरबैजान यूरेशिया में एक महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म हब बनता जा रहा है। आने वाले सालों में इसकी भूमिका ग्लोबल एयरलाइन इंडस्ट्री में और मजबूत हो सकती है।"

भारतीय सैलानियों का रुख बदल रहा

दिग्गज ट्रैवल कंपनी यात्रा (Yatra) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और को-फाउंडर सबीना चोपड़ा ने बताया कि 7 मई के बाद से पर्यटकों के सेंटीमेंट में एक बदलाव दिख रहा है और तुर्किए व अजरबैजान के लिए बुक किए गए 50 प्रतिशत से ज्यादा हॉलिडे पैकेज इस दौरान रद्द कर दिए गए हैं। अब बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक तुर्किए और अजरबैजान की जगह दुबई, यूरोप, थाईलैंड, ग्रीस और मालदीव जैसे दूसरे डेस्टिनेशन को प्राथमिकता दे रहे हैं।

वहीं क्लियरट्रिप ने बताया कि इन दोनों डेस्टिनेशन के कैंसेलेशन में पिछले हफ्ते 260 फीसदी की उछाल देखी गई, जो भारतीय पर्यटकों के बढ़ते विरोध को दिखाता है। क्लियरट्रिप ने एक बयान में कहा, "हम अपने देश के साथ खड़े हैं और इस समय में एकजुटता दिखाने के लिए हम सभी से अपील करते हैं कि तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा को टाल दें।"

इसी तरह, भारत के सबसे बड़े ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर भी तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में तेज गिरावट देखी गई है। मेकमायट्रिप ने 14 मई को एक बयान में कहा, "पिछले एक सप्ताह में भारतीय यात्रियों ने खुलकर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है। अजरबैजान और तुर्किए के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई है, जबकि इसी अवधि के दौरान कैंसेलेशन में 250% की उछाल देखी गई।"

MMT ने कहा, "हमने अभी भी तुर्किए और अजरबैजान के लिए फ्लाइट बुकिंग्स की पेशकश बंद नहीं की है, लेकिन हम अपने देश और सशस्त्र बलों के प्रति गहरी श्रद्धा के कारण इस भावना का समर्थन करते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि इन देशों की यात्रा से बचें। हमने इन दो देशों के लिए सभी प्रचार और ऑफर्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है,"

हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर तुर्किए और अजरबैजान के लिए फ़्लाइट बुकिंग की पेशकश बंद नहीं की है, लेकिन MMT ने कहा कि वह 'अपने देश के साथ एकजुटता में है और हमारे सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान के कारण, हम इस भावना का मजबूती से समर्थन करते हैं और सभी को अजरबैजान और तुर्किए की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह देते हैं। हमने इन दो डेस्टिनेशन पर पर्यटन को बढ़ावा नहीं देने के लिए इससे जुड़े सभी प्रचार और ऑफर को अपने प्लेटफॉर्म से पहले ही हटा दिए हैं।"

अब तक नहीं रद्द हुई कोई उड़ान

हालांकि तुर्किए और अजरबैजान के लिए अब तक कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई है। फ्लाइटरेडर24 के डेटा के मुताबिक, भारत और तुर्किए के बीच की उड़ानें अभी तक बिना किसी रुकावट के चल रही हैं। फ्लाइटरेडर24 के मुताबिक, इंडिगो एकमात्र एयरलाइन है जो दिल्ली से बाकू के बीच उड़ान संचालित कर रही है। पिछले हफ्ते में इस रूट पर भी कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है। यह तथ्य तब सामने आया है जब भारतीय पर्यटक इन देशों में यात्रा करने के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं और कुछ जगहों पर बुकिंग रद्द करने की खबरें भी आ रही हैं।

वंडरऑन के सीईओ और फाउंडर गोविंद गौर ने बताया कि, "इस हफ्ते से अगले दो हफ्तों तक तुर्किए के लिए कोई भी यात्रा की इनक्वायरी नहीं आई है। ज्यादातर भारतीय पर्यटक, जिनके पास तुर्किए और अजरबैजान की बुकिंग थी, अपनी योजनाएं रद्द कर रहे हैं और या तो उनका पैसा रिफंड किया जा रहा है या वे अपनी यात्रा को दूसरे डेस्टिनेशन के लिए रीशेड्यूल कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में इन 4 कारणों से तेज गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी भी नहीं बचा पाया 24500 का लेवल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।