Gainers & Losers: आज यहां बना तगड़ा पैसा, TCS-Swiggy समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल
Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है और आज की बिकवाली में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
सेंसेक्स 528.28 प्वाइंट्स यानी 0.68% फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 और निफ्टी 0.69% यानी 162.45 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: एशियाई मार्केट में बिकवाली ने भारतीय मार्केट में भी दबाव बनाया। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे-आधे फीसदी से अधिक की गिरावट रही। सेंसेक्स 528.28 प्वाइंट्स यानी 0.68% फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 और निफ्टी 0.69% यानी 162.45 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर ही ग्रीन रहा और बाकी के निफ्टी इंडेक्स रेड जोन में बंद हुए हैं। इस ढहते मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से चढ़े ऊपर
GTPL Hathway । मौजूदा भाव: ₹148.25 (+8.97%)
डिजिटल केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट समेत कई प्रकार के टेलीकॉम सर्विसेज देने वाली जीटीपीएल हाथवे के आज नतीजे आने वाले हैं और इससे पहले शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में 15.51 फीसदी उछलकर 157.15 रुपये पर पहुंच गए।
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी वेल्थ ने 8 जनवरी को ऐलान किया कि 13 जनवरी को होने वाली बैठक में बोनस इश्यू पर विचार होगा। इस खुलासे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 7.60 फीसदी उछलकर 4133.35 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹507.60 (+3.45%)
बर्नस्टीन ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ स्विगी की कवरेज शुरू की तो शेयर इंट्रा-डे में 6.12 फीसदी उछलकर 520.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने इसके लिए 625 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
Bajaj Auto । मौजूदा भाव: ₹8838.90 (+2.28%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने रेटिंग अपग्रेड की तो शेयर इंट्रा-डे में 2.97 फीसदी उछलकर 8898.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने 9493 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है।
OK Play India। मौजूदा भाव: ₹18.35 (+4.80%)
खिलौना कंपनी ओके प्ले इंडिया के 14 जनवरी की बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 4.97 फीसदी उछलकर 18.38 रुपये पर पहुंच गए।
ढह गए ये शेयर
TCS । मौजूदा भाव: ₹4036.65 (-1.72%)
आज नतीजे आने से पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी टूटकर 4025.45 रुपये तक आ गया।
IREDA । मौजूदा भाव: ₹215.90 (-3.31%)
आज दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले इरेडा (इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 4.32 फीसदी टूटकर 213.65 रुपये तक आ गया।
Sobha । मौजूदा भाव: ₹1382.00 (-3.59%)
दिसंबर तिमाही में बिक्री के कमजोर आंकड़ों पर सोभा के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। लगातार दो दिन में क्लोजिंग बेसिस पर यह 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3.72 फीसदी टूटकर 1380.05 रुपये तक आ गया था।
MOIL । मौजूदा भाव: ₹337.60 (-0.19%)
अधिक प्रोडक्शन के चलते एमओआईएल पर पेनाल्टी लगी तो शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 1.45 फीसदी टूटकर 333.35 रुपये तक आ गया।
GMR Airports । मौजूदा भाव: ₹76.12 (-0.85%)
जीएमआर एयरपोर्ट्स ने बर्ड देल्ही जनरल एविएशन सर्विसेज की 50 फीसदी इक्विटी प्रिफरेंस शेयरों को ₹15.02 करोड़ में खरीदने का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर 1.13 फीसदी फिसलकर 75.90 रुपये पर आ गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।