Gainers & Losers: सिर्फ एक सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल
Gainers & Losers: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। हल्की रिकवरी के बाद अब रिकॉर्ड हाई से ये 6 फीसदी से थोड़ा अधिक नीचे है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 182.34 प्वाइंट्स यानी 0.22% की तेजी के साथ 81330.56 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.36% यानी 88.55 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24666.90 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज बुधवार 14 मई को घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। सेक्टरवाइज प्राइवेट बैंक को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 182.34 प्वाइंट्स यानी 0.22% की तेजी के साथ 81330.56 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.36% यानी 88.55 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24666.90 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 118.87% उछलकर ₹244.25 करोड़ और रेवेन्यू 61.66% उछलकर ₹1642.04 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 18.26% उछलकर ₹2264.65 पर पहुंच गए।
Standard Glass Lining Technology । मौजूदा भाव: ₹160.00 (+4.64%)
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने ग्लास लाइन्ड शेल और ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स के लॉन्च का ऐलान किया है जोकि ग्रेफाइट हीट एक्सचेंजर्स की तुलना में अधिक सुरक्षित और लंबे समय तक काम करेगी। इसे जापान के एजीआई ग्रुप की साझेदारी में डेवलप किया गया है। भारत में इसे बनाने और बेचने के लिए कंपनी को 20 साल का एक्स्क्लूसिव लाइसेंस मिला है। इस ऐलान पर स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.44% चढ़कर ₹162.75 पर पहुंच गए।
RITES । मौजूदा भाव: ₹246.15 (+5.58%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर राइट्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 27.45% से सुधरकर 30.29% पर पहुंच गया और कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट भी ₹137 करोड़ से बढ़कर ₹141 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹2.65 के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके चलते राइट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.76% उछलकर ₹248.90 पर पहुंच गए।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एचएएल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.71% गिरकर ₹3,976.66 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.24% फिसलकर ₹13,699.85 करोड़ पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2025 का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 27% के गाइ़डेंस के मुकाबले 31.2% रहा तो शेयरों को सपोर्ट मिला। अनुमान से मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी और ऑपरेशनल एफिसिएंसी के संकेत पर शेयर इंट्रा-डे में 4.10% उछलकर ₹4798.00 पर पहुंच गए।
Advait Energy Transitions । मौजूदा भाव: ₹1455.75 (+12.23%)
अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस को ₹86 करोड़ का नया ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 14.48% उछलकर ₹1485.00 पर पहुंच गए।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹699.00 (-1.26%)
मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51% गिरकर ₹8,470 करोड़ पर आया तो आज शेयर भी इंट्रा-डे में 3.09% टूटकर ₹686.00 पर आ गए। ब्रोकरेज फर्मों के रुझान की बात करें तो CLSA ने टाटा मोटर्स की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹805 पर फिक्स किया है तो Emkay Global ने खरीदारी की रेटिंग और ₹800 के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया जबकि Jefferies ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹630 पर फिक्स किया है।
BASF । मौजूदा भाव: ₹4528.00 (-0.88%)
मार्च तिमाही में बीएएसएफ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 74.10% गिरकर ₹24.4 अरब से गिरकर ₹6.32 अरब पर आ गया तो मार्जिन भी 7.25% से फिसलकर 1.98% पर आ गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹1.6 अरब से फिसलकर ₹47.1 करोड़ और रेवेन्यू भी ₹33.3 अरब से गिरकर ₹31 अऱब पर पर आ गया। इसके झटके से बीएएसएफ के शेयर भी इंट्रा-डे में 4.34% फिसलकर ₹4370.10 पर आ गए।
REC । मौजूदा भाव: ₹389.55 (-3.02%)
आरईसी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए एयूएम के ग्रोथ गाइडेंस को 15-17% से घटाकर 11-13% किया तो शेयर इंट्रा-डे में 4.16% टूटकर ₹385.00 पर आ गए।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ब्रदर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1.91 अरब से गिरकर ₹1.8 अरब और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15.62% से गिरकर 14.79% पर आ गया। इसके अलावा कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट भी इस दौरान ₹1.5 अरब से गिरकर ₹1.4 अरब पर आ गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 1.69% फिसलकर ₹1872.00 पर आ गए। हालांकि मार्च तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ब्रदर्स का रेवेन्यू ₹12 अरब से बढ़कर ₹12.8 अरब पर पहुंच गया।
Krishna Institute of Medical Sciences । मौजूदा भाव: ₹640.00 (-2.74%)
एनएसई पर ₹647.65 के भाव पर 7,97,020 शेयरों की ₹51.62 करोड़ में ब्लॉक डील ने भाव तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 3.33% टूटकर ₹636.10 पर आ गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।