Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स

Galaxy Surfactants Dividend: दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट इसकी घोषणा के 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा। गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 2081.55 रुपये है

अपडेटेड Mar 16, 2025 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
Galaxy Surfactants का मार्केट कैप 7300 करोड़ रुपये है।

स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 15 मार्च की मीटिंग में इसे मंजूरी दी। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट इसकी घोषणा के 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा। गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 2081.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7300 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

एक सप्ताह में 10 प्रतिशत टूटा Galaxy Surfactants का शेयर


BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 6 महीनों में 31 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 17 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 1 सप्ताह के अंदर कीमत 10 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,366.30 रुपये है, जो 17 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,070 रुपये 13 मार्च 2025 को दर्ज किया गया। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 29 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 727.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.42 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 8.30 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,745.24 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 200.34 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 56.51 करोड़ रुपये रही।

Market This Week: इस हफ्ते किस तरह बढ़ेगा शेयर बाजार; फेड के फैसले, तेल कीमत, थोक महंगाई समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।