गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) भारी-भरकम निवेश करेंगे। कंपनी ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक निखिल कामत का यह निवेश प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। कामत एसोसिएट्स एंड एनकेस्क्वॉयर्ड (Kamath Associates & NKSquared) को 100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए नजारा के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स और नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है। पिछले महीने 10 जुलाई को नजारा के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।