Get App

Zerodha के Nikhil Kamath करेंगे Nazara में 100 करोड़ का निवेश, इस भाव पर मिलेंगे शेयर

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) 100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इसे नजारा के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। निखिल कामत का यह निवेश प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। जानिए निखिल को किस भाव पर नजारा के शेयर मिलेंगे और निखिल नजारा में निवेश क्यों कर रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 11:29 AM
Zerodha के Nikhil Kamath करेंगे Nazara में 100 करोड़ का निवेश, इस भाव पर मिलेंगे शेयर
जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत का कहना है कि भारत में गेमिंग इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में तेजी से ऊपर चढ़ेगी। गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ से बने अवसरों का फायदा उठाने के लिए नजारा दमदार स्थिति में है।

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) भारी-भरकम निवेश करेंगे। कंपनी ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक निखिल कामत का यह निवेश प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। कामत एसोसिएट्स एंड एनकेस्क्वॉयर्ड (Kamath Associates & NKSquared) को 100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए नजारा के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स और नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है। पिछले महीने 10 जुलाई को नजारा के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

किस भाव पर मिलेंगे Nazara के शेयर

नजारा टेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी है, उसके मुताबिक निखिल कामत को इसके शेयर 714 रुपये के भाव पर मिलेंगे। यह शुक्रवार 1 सितंबर के क्लोजिंग प्राइस से करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर है। शुक्रवार को यह बीएसई पर 759.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 12 फीसदी से अधिक उछलकर 853.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें