Bonus Share: नेट और रस्सी की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर गरवारे टेक्निकल फाइबर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 30 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
बोनस शेयर 4:1 के रेशियो में जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 4 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस इश्यू में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 7,94,12,676 शेयर जारी होंगे। बोनस शेयर की घोषणा 14 नवंबर 2024 को हुई थी। इससे पहले कंपनी ने 9 अगस्त 1994 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था और शेयर ने 26 अगस्त 1994 को एक्स-बोनस ट्रेड किया था। जुलाई 1988 में भी 1:1 के रेशियो बोनस शेयर की घोषणा हुई थी।
एक साल में Garware Technical Fibres शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स का शेयर शुक्रवार, 27 दिसंबर को बीएसई पर 4662.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 9200 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में लगभग 40 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक सप्ताह में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
75 से अधिक देशों में प्रोडक्ट्स की बिक्री
कंपनी की शुरुआत 1976 में हुई थी। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। यह दुनिया भर में अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता रखती है। वैश्विक स्तर पर कंपनी स्पोर्ट्स, फिशरीज, एक्वाकल्चर, शिपिंग, कृषि, कोटेड फैब्रिक्स और जियो-सिंथेटिक्स के क्षेत्र में अपने अप्लाइड इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी के प्रोडक्ट महाराष्ट्र के वाई और पुणे में बनते हैं और 75 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.7 प्रतिशत बढ़कर 65.96 करोड़ रुपये हो गया। कुल बिक्री 28.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 420.59 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।