Gem Aromatics IPO Listing: ऐरोमैटिक्स तेल, ऐरोमा केमिकल्स और वैल्यू-एडेड डेरिवेटिव्स बनाने वाली जेन ऐरोमैटिक्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 11% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 30 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹325 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹325.00 और NSE पर ₹ 333.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹349.00 (Gem Aromatics Share Price) पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह ₹319.10 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.82% घाटे में हैं।