Credit Cards

KFin Technologies में ₹1209 करोड़ के शेयर बेच सकती है General Atlantic, अभी लगभग 32% है शेयरहोल्डिंग

KFin Technologies Block Deal: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए KFintech का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा। शुद्ध मुनाफे में एक साल पहले के मुकाबले 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड May 12, 2025 पर 10:55 PM
Story continues below Advertisement
KFintech का शेयर बीएसई पर 12 मई को लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1117.65 रुपये पर बंद हुआ।

KFin Technologies Stake Sale: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए KFin Technologies में 6.9 प्रतिशत इक्विटी बेच सकती है। इसके तहत 1.18 करोड़ शेयरों की बिक्री 1,025 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकती है। मनीकंट्रोल ने इसे लेकर टर्मशीट देखी है। ऑफर का साइज 1,209.5 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड, KFin Technologies Ltd में विदेशी प्रमोटर है। इसके पास मार्च 2025 को समाप्त तिमाही तक 31.98 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए KFintech का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा। इश्यूअर सॉल्यूशंस और डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड बिजनेसेज में अच्छे प्रदर्शन का इसमें प्रमुख योगदान रहा। प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन और इंटरनेशनल ग्रोथ में चल रहे निवेश के बावजूद, शुद्ध मुनाफे में एक साल पहले के मुकाबले 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। EBITDA मार्जिन 43% पर रहा, जो कि अच्छा है।

क्या करती है KFintech


KFintech म्यूचुअल फंड, PMS-AIFs और IPOs के लिए रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट के रूप में काम करती है। यह कई कॉरपोरेशंस और नेशनल पेंशन सिस्टम को रिकॉर्डकीपिंग सर्विसेज के साथ-साथ फाइनेंशियल इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड है। इसका शेयर बीएसई पर 12 मई को लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1117.65 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 19200 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में लगभग 50 प्रतिशत और एक महीने में लगभग 12 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने Zepto में खरीदे 10 करोड़ डॉलर के शेयर, शुरुआती निवेशकों से किया लेनदेन

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।