मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो में 5-5 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं। ये दोनों मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) के फाउंडर हैं। मनीकंट्रोल को इस खरीद की बात, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। 10 करोड़ डॉलर की कुल सेकेंडरी शेयर बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब जेप्टो डोमेस्टिक ओनरशिप को बढ़ा रही है। कंपनी एक ऐसी फर्म बनना चाहती है, जिसका मालिकाना हक मुख्य रूप से भारतीय निवेशकों के पास हो।
सूत्रों ने बताया कि ओसवाल और अग्रवाल दोनों ने जेप्टो के शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदे हैं। इन निवेशकों में से ज्यादातर विदेशी निवेशक हैं, जिनमें रॉकेट इंटरनेट, लैची ग्रूम और अन्य शामिल हैं। इस शेयर खरीद के अलावा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, जेप्टो में 25 करोड़ डॉलर की राशि के एक और सेकेंडरी राउंड का नेतृत्व करने की भी तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि फर्म अपने घरेलू निवेशकों से पैसे जुटाएगी और जेप्टो के विदेशी निवेशकों से शेयर खरीदेगी। एडलवाइस और हीरो फिनकॉर्प भी 25 करोड़ डॉलर के शेयर खरीद राउंड में भाग लेंगे।
प्रतिद्वंदी ब्लिंकइट अपनाने जा रही फुल इन्वेंट्री-ओनरशिप मॉडल
जेप्टो की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी एटर्नल के मालिकाना हक वाली ब्लिंकइट ने हाल ही में कहा था कि वह इन्वेंट्री की डायरेक्ट ओनरशिप लेकर कंपनी के ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। अभी तक, सभी क्विक कॉमर्स फर्म्स ने मार्केटप्लेस मॉडल संचालित किया है। ब्लिंकइट ने कहा है कि फुल इन्वेंट्री-ओनरशिप मॉडल के तहत, वित्त वर्ष 2025 के लिए ब्लिंकइट की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट 1,000 करोड़ रुपये से कम रहेगी। यह इसकी अनुमानित नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) 22,000 करोड़ रुपये का लगभग 5 प्रतिशत है।
हालांकि स्विगी इंस्टामार्ट, इसे अभी तक एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में नहीं देखती है। स्विगी CFO राहुल बोथरा का कहना है, "एक ओवरऑल आर्थिक दृष्टिकोण से, हमारा मानना है कि अंतर की मात्रा 30-35 बेसिस पॉइंट्स से अधिक नहीं हो सकती है। यह आपकी बैलेंस शीट में इन्वेंट्री होल्डिंग पर निर्भर करता है। इसलिए, यह कमर्शियल मॉडल पर बनाया जाने वाला एक विकल्प है। हालांकि बोथरा ने भविष्य में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया। उनका कहना है, "हम इस पर विचार करना चाह सकते हैं...जब हमें लगे कि यह सही समय है। निकट भविष्य में कोई योजना नहीं है।"
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।