Credit Cards

Gensol Engineering का शेयर क्रैश, 17% टूटकर 52-वीक लो पर आया स्टॉक

Gensol Engineering ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 6.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 18 करोड़ रुपये की तुलना में 16.9 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में कमजोरी के कारण कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई। तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन घटकर 18.1 फीसदी रह गया

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 12 फरवरी को 17 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई।

Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 12 फरवरी को 17 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 14.50 फीसदी की गिरावट के साथ 601.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में स्टॉक ने 582.60 रुपये के अपने 52-वीक लो को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2,294.40 करोड़ रुपये रह गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,377.10 रुपये है।

Gensol Engineering के तिमाही नतीजे

जेनसोल इंजीनियरिंग ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 6.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 18 करोड़ रुपये की तुलना में 16.9 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में कमजोरी के कारण कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई। तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन घटकर 18.1 फीसदी रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 19.6 फीसदी था। हालांकि, रेवेन्यू में 30.5 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो सालाना 264 करोड़ रुपये से बढ़कर 344.5 करोड़ रुपये हो गई।


Gensol Engineering को मिले कई ऑर्डर

इस तिमाही के दौरान, जेनसोल इंजीनियरिंग को कई प्रमुख इंजीनियरिंग-प्रोक्योरमेंट-कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट मिले, जिनमें गुजरात में 275 मेगावॉट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से अहम कॉन्ट्रैक्ट शामिल है। इस प्रोजेक्ट की कुल बिड राशि लगभग 1061.97 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन साल की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज भी शामिल हैं।

इसके अलावा, जेनसोल इंजीनियरिंग ने गुजरात के GSECL सोलर पार्क में 225 MW-AC (276 MWDC) सोलर पीवी सिस्टम के विकास के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इस प्रोजेक्ट का मूल्य 897.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में गुजरात में 245 मेगावाट की सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए 968 करोड़ रुपये का एक और EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में तीन साल की कंप्रिहेंसिव O&M सर्विसेज भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।