Multibagger Stocks: इस इंजीनियरिंग शेयर ने एक साल में दिया 1200% से ज्यादा रिटर्न, जानिए डिटेल

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा और यह 5.00 फीसदी की उछाल के साथ 752.30 रुपये पर बंद हुए

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 1:09 AM
Story continues below Advertisement
Gensol Engineering, जेनसोल ग्रुप की एक कंपनी है

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा और यह 5.00 फीसदी की उछाल के साथ 752.30 रुपये पर बंद हुए। इसके साथ ही यह शेयर नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। पिछले एक साल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं।

पिछले 5 दिनों में Gensol Engineering के शेयरों में 17.55% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को 73.80% फीसदी का भारी रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2021 को इस शेयर की कीमत 119.15 रुपये थी, जो अब बढ़कर 752.30 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह साल 2022 में अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को 531.39% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,274.06 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी में साल 2022 में अब तक 7.29 फीसदी की गिरावट, जबकि पिछले एक साल में महज 4.53% की तेजी आई है।


यह भी पढ़ें- बाजार में बड़े रिटर्न का लालच ठीक नहीं, सालाना 15% तक रिटर्न के नजरिये से करें निवेशः निखिल कामत Co-founder, Zerodha

Gensol Engineering, जेनसोल ग्रुप की एक कंपनी है। यह EPC और सोलर एडवाइजरी सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी भारत सहित कई देशों में सौर परियोजनाओं के लिए तकनीकी ड्यू डिलीजेंस, इंजीनियरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, कंस्ट्रक्शन सुपरविजन और दूसरी कंसल्टेंसी सेवाएं मुहैया कराने के कारोबार में है।

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना

अहमदाबाद मुख्यालय वाली Gensol Engineering ने इस महीने की शुरुआत में देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने की योजना का ऐलान किया है। अगर कंपनी का प्लान सफल रहता है तो इंडिया में मारुति की WagonR के दाम इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने बताया वह इलेक्ट्रिक कार के अपने प्लान के लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप का अधिग्रहण करने जा रही है। यह स्टार्टअप अमेरिका का है। यह जेनसोल को इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए टेक्निकल एक्सपर्टाइज देगा। जेनसोल ने अमेरिकी स्टार्टअप का नाम नहीं बताया। उसने यह भी नहीं बताया कि उसने उसके अधिग्रहण के लिए कितना पैसा चुकाया है।

Gensol के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमलो सिंह जग्गी ने कहा, "हमारा यह पक्के तौर पर मानना है कि हमें 5-6 लाख रुपये प्राइस वाली इलेक्ट्रिक कार की जरूरत है। इंडियन ईवी मैन्युपैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव की जरूरत है। यह तभी हो सकता है कि जब देश में इलेक्ट्रिक कार 5 लाख रुपये से कम में बेची जाए।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।