Get App

बाजार में रैली के लिए फिर हो जाइए तैयार, आईटी, OMC, पेंट शेयरों में दिखेगा एक्शन- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि सीरीज की शुरुआत में पोजीशनिंग काफी भारी थी, अब कुछ कम हुई है।FIIs का इंडेक्स लॉन्ग एक्सपोजर 85% से घटकर 35% के करीब पहुंचा। बाजार अब काफी हल्का हो चुका है, रैली के लिए तैयार रहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 8:39 AM
बाजार में रैली के लिए फिर हो जाइए तैयार, आईटी, OMC, पेंट शेयरों में दिखेगा एक्शन- अनुज सिंघल
निफ्टी की पहला रजिस्टेंस 25,180-25,285 (10 DEMA, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,600 (मंथली ऑप्शन बेस्ड) पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि करेक्शन शुरू होने के बाद पहली बार निफ्टी, निफ्टी बैंक दिन के शिखर पर बंद हुए। निफ्टी, निफ्टी बैंक के लिए 3 अक्टूीबर के बाद की सबसे बेहतर क्लोजिंग हुई। लगातार हमारा नजरिया रहा है- बॉटम बन चुका है। आज बाजार के लिए एक लिटमस टेस्ट वाला दिन है। निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों 20 DEMA से 150 अंक दूर है। बाजार के लिए 20 DEMA का पड़ाव सबसे बड़ा ट्रेडिंग सिग्नल होगा। अगर इंडेक्स 20 DEMA पर नहीं रुका तो नवंबर में ही नया शिखर संभव है। अगर इंडेक्स में 20 DEMA से बड़ी गिरावट आई तो और टाइम करेक्शन होगा। बाजार के लिए आज संकेत काफी शानदार हैं। सिर्फ महंगाई को छोड़कर बाकी सभी संकेत काफी अच्छे हैं। क्रूड घटकर $75/बैरल के करीब पहुंचा, भारतीय इकोनॉमी के लिए काफी पॉजिटिव है।

बाजार: क्या बदला है?

बाजार में तीन वजहों से गिरावट आई थी, सब पलट गए। सबसे बड़ा फैक्टर चीन था और बड़ा पैसा वहां जाने का खतरा था। पिछले कुछ दिन दिखाते हैं कि शुरुआती उत्साह जरूरत से ज्यादा था। चीनी बाजारों का प्रदर्शन एक बार फिर खराब होना शुरू हो गया है। दूसरी बड़ी वजह पश्चिम एशिया में तनाव और क्रूड था। पिछले कुछ दिनों में क्रूड $82 के शिखर से गिरकर $75 पर आ गया है। तीसरा कारण राज्यों के चुनाव नतीजे थे, हरियाणा की जीत ने BJP में नई जान डाल दी है।

इधर FIIs की बिकवाली अब धीमी पड़ने के साफ संकेत मिल रहे है। FIIs की बिकवाली 15,000 करोड़ रुपये के शिखर से घटकर 3,500 करोड़ रुपये पर आई है। सीरीज की शुरुआत में पोजीशनिंग काफी भारी थी, अब कुछ कम हुई है।FIIs का इंडेक्स लॉन्ग एक्सपोजर 85% से घटकर 35% के करीब पहुंचा। बाजार अब काफी हल्का हो चुका है, रैली के लिए तैयार रहिए।

आज कहां फोकस करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें