बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि करेक्शन शुरू होने के बाद पहली बार निफ्टी, निफ्टी बैंक दिन के शिखर पर बंद हुए। निफ्टी, निफ्टी बैंक के लिए 3 अक्टूीबर के बाद की सबसे बेहतर क्लोजिंग हुई। लगातार हमारा नजरिया रहा है- बॉटम बन चुका है। आज बाजार के लिए एक लिटमस टेस्ट वाला दिन है। निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों 20 DEMA से 150 अंक दूर है। बाजार के लिए 20 DEMA का पड़ाव सबसे बड़ा ट्रेडिंग सिग्नल होगा। अगर इंडेक्स 20 DEMA पर नहीं रुका तो नवंबर में ही नया शिखर संभव है। अगर इंडेक्स में 20 DEMA से बड़ी गिरावट आई तो और टाइम करेक्शन होगा। बाजार के लिए आज संकेत काफी शानदार हैं। सिर्फ महंगाई को छोड़कर बाकी सभी संकेत काफी अच्छे हैं। क्रूड घटकर $75/बैरल के करीब पहुंचा, भारतीय इकोनॉमी के लिए काफी पॉजिटिव है।
