नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने कई प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में जनवरी 2026 से बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के निर्देशों के तहत हो रहा है, जिसमें उसने कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू को 10 से 15 लाख के बीच बनाए रखने का निर्देश दिया था। एक्सचेंज की ओर से अक्टूबर में जारी सर्कुलर में ये जानकारी दी गई थी।
