Gift Nifty Rocketed on Trump Tariff Pause: अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90 दिनों के लिए राहत दी है। वहीं चीन पर तत्काल प्रभाव से टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। इसके चलते गिफ्ट निफ्टी में बहार आ गई और यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। फिलहाल यह 3.42 फीसदी यानी 770 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23,257.00 पर है। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में अभी तक की स्थिति के मुताबिक जोरदार रैली के संकेत मिल रहे हैं। आज तो इक्विटी मार्केट महावीर जयंती के मौके पर बंद है। अब यह शुक्रवार 11 अप्रैल को खुलेगा।
Gift Nifty का क्या है मतलब और Nifty 50 से क्या है संबंध?
गिफ्ट निफ्टी ही पहले एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) था। गिफ्ट निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 इंडेक्स पर आधारित फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है। इसकी ट्रेडिंग गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज पर होती है। जब यह एसजीएक्स निफ्टी था तो इसकी ट्रेडिंग सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर होती थी।
क्या है ट्रेडिंग की टाइमिंग और उतार-चढ़ाव का क्या है मतलब?
गिफ्ट निफ्टी एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है और इसकी ट्रे़डिंग गिफ्ट सिटी में होती है। इसकी ट्रेडिंग दो सेशन में होती है। भारतीय समयानुसार पहले सेशन में इसकी ट्रेडिंग सुबह 6:30 AM से शाम 03:40 PM तक होती है और दूसरे सेशन के तहत ट्रेडिंग शाम 4:35 PM से लेकर आधी रात के बाद 2:45 AM तक होती है। गिफ्ट निफ्टी में उतार-चढ़ाव से भारतीय मार्केट में यानी कि निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जाता है कि यह गैप अप खुलेगा या गैप डाउन। हालांकि कुछ ट्रेडर्स इससे मिले संकेतों पर भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि दोनों ही अलग-अलग एक्सचेंजों पर अलग-अलग तरीके से काम करते हैं।