ट्रंप के गिफ्ट पर झूमा GIFT Nifty, क्या Sensex-Nifty में भी आएगी जोरदार रैली?

Gift Nifty Rocketed on Trump Tariff Pause: महावीर जयंती के मौके पर आज घरेलू इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90 दिनों के लिए राहत दी तो गिफ्ट निफ्टी 3 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए गिफ्ट निफ्टी में तेजी का निफ्टी 50 की चाल पर क्या असर दिखेगा और इसकी ट्रेडिंग की टाइमिंग क्या है?

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement

Gift Nifty Rocketed on Trump Tariff Pause: अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90 दिनों के लिए राहत दी है। वहीं चीन पर तत्काल प्रभाव से टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। इसके चलते गिफ्ट निफ्टी में बहार आ गई और यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। फिलहाल यह 3.42 फीसदी यानी 770 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23,257.00 पर है। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में अभी तक की स्थिति के मुताबिक जोरदार रैली के संकेत मिल रहे हैं। आज तो इक्विटी मार्केट महावीर जयंती के मौके पर बंद है। अब यह शुक्रवार 11 अप्रैल को खुलेगा।

Gift Nifty का क्या है मतलब और Nifty 50 से क्या है संबंध?

गिफ्ट निफ्टी ही पहले एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) था। गिफ्ट निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 इंडेक्स पर आधारित फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है। इसकी ट्रेडिंग गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज पर होती है। जब यह एसजीएक्स निफ्टी था तो इसकी ट्रेडिंग सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर होती थी।


क्या है ट्रेडिंग की टाइमिंग और उतार-चढ़ाव का क्या है मतलब?

गिफ्ट निफ्टी एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है और इसकी ट्रे़डिंग गिफ्ट सिटी में होती है। इसकी ट्रेडिंग दो सेशन में होती है। भारतीय समयानुसार पहले सेशन में इसकी ट्रेडिंग सुबह 6:30 AM से शाम 03:40 PM तक होती है और दूसरे सेशन के तहत ट्रेडिंग शाम 4:35 PM से लेकर आधी रात के बाद 2:45 AM तक होती है। गिफ्ट निफ्टी में उतार-चढ़ाव से भारतीय मार्केट में यानी कि निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जाता है कि यह गैप अप खुलेगा या गैप डाउन। हालांकि कुछ ट्रेडर्स इससे मिले संकेतों पर भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि दोनों ही अलग-अलग एक्सचेंजों पर अलग-अलग तरीके से काम करते हैं।

11 अप्रैल के लिए हैं तैयार? इन तीन वजहों से स्टॉक मार्केट में दिख सकती है जोरदार तेजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2025 8:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।