Gland Pharma के शेयर में दिख सकती है 23% तक तेजी! Q4 में कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद एलारा सिक्योरिटीज बुलिश

Gland Pharma Share Price: ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लैंड फार्मा का अमेरिकी कारोबार कमजोर बना हुआ है। ग्लैंड फार्मा के स्टॉक पर कवरेज देने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, एक ने इसे "होल्ड" और 6 ने "सेल" रेटिंग दी है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Gland Pharma का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 698.53 करोड़ रुपये रहा।

Gland Pharma Stock Price: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ग्लैंड फार्मा लिमिटेड के शेयरों में 21 मई को BSE पर 5.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। BSE पर कीमत 1578.70 रुपये के हाई तक गई। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट उम्मीद से कम रहने के बावजूद शेयर चढ़ा। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि खराब परफॉरमेंस के बावजूद ग्लैंड फार्मा के शेयरों में वैल्यू है।

ग्लैंड फार्मा का मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 186.54 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 192.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,424.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक मार्च 2024 तिमाही में 1,537.45 करोड़ रुपये था। खर्च 1,180.61 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1,281.37 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में ग्लैंड फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 698.53 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 772.46 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5,616.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,664.72 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।


ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग

एलारा सिक्योरिटीज ने Gland Pharma के शेयर के लिए 1,841 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है। यह शेयर के BSE पर 20 मई को बंद भाव से 23% ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी के लीगेसी और सेनेक्सी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) दोनों कारोबारों ने निराश किया है। हालांकि लीगेसी कारोबार के लिए 38.3 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित करता है, जो दिसंबर 2025 तिमाही में देखे गई तीव्र सुधार को बरकरार रखता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लैंड फार्मा का अमेरिकी कारोबार कमजोर बना हुआ है। लेकिन ग्लैंड फार्मा ने वित्त वर्ष 2026 में मजबूत ग्रोथ का अनुमान लगाया है। एलारा कैपिटल ने अपने नोट में कहा, "हम वित्त वर्ष 2026 को लेकर ग्लैंड फार्मा के प्रति शेयर आय (EPS) के अपने अनुमान में 5% की कटौती करते हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2027 के लिए EPS के अपने अनुमान को बरकरार रखते हैं।"

इस कंपनी में प्रमोटरों ने बेच दिए 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, बाजार खुलते ही भाव 6% टूटा

शेयर 2 सप्ताह में 11 प्रतिशत चढ़ा

ग्लैंड फार्मा के स्टॉक पर कवरेज देने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, एक ने इसे "होल्ड" और 6 ने "सेल" रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 25600 करोड़ रुपये है। शेयर 2 सप्ताह में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।